Home मनोरंजन Dragon vs NEEK Box Office Collection Day 1: क्या Dhanush पर भारी...

Dragon vs NEEK Box Office Collection Day 1: क्या Dhanush पर भारी पड़ रहा ड्रैगन? वीकेंड पर टिकट बुक करने से पहले जानें कलेक्शन

Dragon vs NEEK Box Office Collection Day 1: Dhanush की फिल्म पर ड्रैगन भारी पड़ती हुई दिख रही है। ये दोनों ही फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई हैं और दोनों ही साउथ मूवी हैं। वीकेंड पर मूवी देखने का प्लान है तो ड्रैगन vs नीक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 जरुर जान लीजिए।

0
Picture Credit: Google Dragon vs NEEK Box Office Collection Day 1

Dragon vs NEEK Box Office Collection Day 1: इस वीकेंड मूवी लवर्स के पास दो शानदान South Film देखने का मौका है। क्योंकि इस शुक्रवार को साउथ एक्टर धनुष के डायरेक्शन में बनी फिल्म Nilavukku Enmel Ennadi Kobam यानी की Neek को रिलीज कर दिया गया है। Neek Review काफी अच्छे हैं। प्यार मोहब्बत के बनते और बिगड़ते हुए रिश्तों पर इस फिल्म की कहानी आधारित है। वहीं, साउथ एक्टर Pradeep Ranganathan की फिल्म Dragon भी इसी दिन रिलीज हुई है। ये एक कॉमेडी फिल्म है। देखने का प्लान है तो टिकट बुक करने से पहले ड्रैगन और नीक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान लीजिए।

Dragon Box Office Collection Day 1 चौंका देगा

Picture Credit: Sacnilk

कॉमेडी मूवी ड्रैगन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की बात करें तो इस मूवी का बजट लगभग 35 करोड़ है। Pradeep Ranganathan की इस कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर आपको लव स्टोरी, ड्रामा और रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म देखना पसंद है तो इसे देख सकते हैं। इस फिल्म में प्रदीप के अलावा अनुपमा परमेश्वरन और कयादु लोहार जैसे कलाकार भी हैं, जो कि आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देंगे।

नीक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना हुआ?

Picture Credit: Sacnilk

नीक यानी की Nilavukku Enmel Ennadi Kobam फिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। नीक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1.15 करोड़ रुपए है। इसके डायरेक्टर साउथ सुपर स्टार Dhanush हैं। इस फिल्म में आज कल की युवा पीढ़ी Jenzie की रिलेशनशिप को दिखाया गया है। ये फिल्म भी प्यार के बनते और बिखते रिश्तों पर आधारित एक कॉमेडी मूवी है। जिसमें मुख्य भूमिका में पाविश, मैथ्यबथॉमस जैसे कलाकार देखने को मिल रहे हैं।

Dhanush की फिल्म ‘नीक’ से कलेक्शन में आगे निकली ‘ड्रैगन

Dragon और NEEK के Box Office Collection Day 1 को देखकर साफ लगता है कि, ड्रैगन ने धनुष की नीक की हालत खराब की हुई है। धनुष की फिल्म पहले दिन 1.15 करोड़ रुपए ही कमा सकी। वहीं, ड्रैगन ने पहले दिन 6 करोड़ रुपए कमाए हैं। आपको बता दें, दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़े Sacnilk की तरफ से जारी किए गए हैं।

Exit mobile version