Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी की घटना ने लोगों को हैरान कर रख दिया है और इस दुख से फैंस निकल नहीं पा रहे हैं। इस सबके बीच फरीदाबाद Police को बड़ी कामयाबी मिली है जहां इशांत उर्फ यीशु गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। Elvish Yadav के घर पर गोली चलाने का मुख्य आरोपी बताई जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा रजत दलाल पर फूट पड़ा है और यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला जो है चर्चा में और एक बार फिर Rajat Dalal यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
आखिर कौन है इशू गांधी जिसने एल्विश यादव से लिया पंगा
दरअसल Elvish Yadav यादव के घर पर लगभग 30 राउंड फायरिंग की गई जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। इस दौरान माता पिता घर में मौजूद थे लेकिन यूट्यूबर खुद काम के सिलसिले में बाहर थे। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी के रहने वाले इशांत उर्फ इशू गांधी को गिरफ्तार कर दिया गया है। गौरतलब है कि हिमांशु भाऊ गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। सोशल मीडिया पर आकर उन्होंने कहा था कि सट्टेबाजी एप्स को बढ़ावा देने की वजह से एल्विश यादव समाज पर गलत प्रभाव डाल रहे हैं जिस वजह से उन्होंने गोली चलाई।
Rajat Dalal को क्यों Elvish Yadav फैंस ने कहा घमंडी
वहीं दूसरी तरफ एल्विश यादव के सपोर्ट में रजत दलाल का कोई भी पोस्ट सामने नहीं आने की वजह से फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। @elvish_harsh1 x चैनल से एक वीडियो को जारी किया गया है जिसमें कहा जाता है, “एक तो अज्जू 0008 और Rajat Dalal एक स्टोरी नहीं लगी। कुछ भी नहीं एक स्टोरी तो लगती ना। मतलब मैं आज यह सोच रहा हूं कि एल्विश की वजह से इन लोगों को दुनिया जानने लगी। उन दोनों में इतना घमंड। मैं तो Elvish Yadav के पीछे ही इन दोनों को जाना।” इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया कोई बात नहीं भाई बुरा टाइम कौन-कौन साथ था सब पता चल गया भाई एल्विश आर्मी को पहले से पता था वह सब पर अकेले भारी है।
Police और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़
Elvish Yadav के घर पर गोली चलाने वाले आरोपी इशांत उर्फ यीशु गांधी को जब पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तब भागने के लिए ऑटोमेटिक गोली चलाई लेकिन जवाबी कार्रवाई में Police ने आरोपी के पैर पर गोली चलाई जिसकी वजह से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया। इस मामले में आगे क्या होता है इस पर अपडेट्स का इंतजार रहने वाला है।