Elvish Yadav के सामने ओरी ने सारा अली खान संग फिर बढ़ा ली दुश्मनी, इब्राहिम को कहा ‘बेशरम’ तो कार्तिक आर्यन को ‘प्ले बॉय’

Elvish Yadav: एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे ओरी ने सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान को बेशर्म तो कार्तिक आर्यन को प्लेबॉय कह दिया। सोशल मीडिया पर इस पॉडकास्ट को देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है।

Elvish Yadav: बीते दिन सारा अली खान के करियर पर तंज करने और उन्हें अनफॉलो करने को लेकर ओरी काफी विवादों में रहे थे। इस कंट्रोवर्सी से पूरा पर्दा भले ही ना उठा हो लेकिन इस सबके बीच एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचकर उन्होंने एक बार फिर से अपनी बेबाकी दिखाई और सोशल मीडिया पर उनका बेबाकपन चर्चा में है। जहां उन्होंने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बेशरम सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान को कह दिया तो वही प्लेबॉय की कैटेगरी में आर्यन खान को रखा। निश्चित तौर पर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में ओरी ने जो कहा इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है आईए जानते हैं।

इंडस्ट्री को लेकर बात कर रहे ओरी ने Elvish Yadav के सामने दिखाई बेबाकी

पॉडकास्ट में पहुंचे ओरी से रैपिड फायर के दौरान जब एल्विश यादव यह पूछते हैं कि इंडस्ट्री में बेशरम कौन है तब तपाक से ओरी सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान का नाम लेते हैं। वही जब उनसे इसकी वजह पूछते हैं तो वह यह कह देते हैं कि “पॉडकास्ट में बुला लो पता चल जाएगा।” इतना ही नहीं जब एल्विश यादव उनसे बचना ए हसीनों यानी प्लेबॉय का नाम पूछते हैं तो वह कार्तिक आर्यन का नाम बिना सोचे हुए लेते हैं और हंसने लगते हैं।

क्या है ओरी और सारा अली खान की कंट्रोवर्सी

ओरी का बयान एल्विश यादव के पॉडकास्ट में उस समय सामने आया है जब हाल ही में ओरी ने ब्रा प्रिंटेड टी-शर्ट को पहनकर नजर आए। इस दौरान वह कहते हैं कि यह सारा अली खान का करियर है जिसके बाद उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि वह सारा अली खान को बहुत पहले अनफॉलो कर चुके हैं। इसके बाद से दोनों की कंट्रोवर्सी लगातार चर्चा में है क्योंकि किसी समय में वह अच्छे दोस्त हुआ करते थे। इस कंट्रोवर्सी की पूरी सच्चाई भले ही सामने ना आई हो लेकिन पॉडकास्ट में ओरी ने जो बयान दिया वह लाइमलाइट में है।

 

Exit mobile version