ICC T20 World Cup 2026: ‘कुछ भी बोल रहा है…’ बांग्लादेश के मुद्दे पर अपनों ने ही पाकिस्तान को घेरा, आखिर कब सुलझेगा मसला?

ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2026 से ऐन पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने पाक क्रिकेट पर जमकर निशाना साधा। बांग्लादेश के समर्थन को लेकर कही ये बात।

ICC T20 World Cup 2026: क्रिकेट गलियारों में सिर्फ एक बात की चर्चा है कि क्या पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2026 में खेलेगी? बांग्लादेश सुरक्षा कारणों की वजह से क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट से पीछे हट गया, जिसके बाद नई टीम स्कॉटलैंड की टीम को शामिल कर लिया गया है मगर बांग्लादेश का मसला अभी तक सुलझा नहीं है। पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने वर्ल्डकप से बांग्लादेश को बाहर करने पर आईसीसी को जमकर घेरा। इसके बाद पाकिस्तान के भी पीछे हटने की धमकी दी। ऐसे में अब पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गजों ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड को निशाने पर लिया है।

ICC T20 World Cup 2026: बांग्लादेश का समर्थन करने पर पाकिस्तान को अपनों ने ही घेरा

पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक ने कहा, ‘निजी तौर पर मैं चाहूंगा कि पाकिस्तान विश्व कप में खेले. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और हमारे क्रिकेट को जरूरत है कि टीम बड़े टूर्नामेंट में अच्छा खेले।’ वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी पीसीबी को घेरते हुए कहा, ‘पीसीबी को पाकिस्तान टीम को टी20 विश्व कप में जरूर भेजना चाहिए। अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता, तो सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान क्रिकेट को ही होगा।’

इसके अलावा, पूर्व पीसीबी सचिव आरिफ अली अब्बासी ने भी इस फैसले की व्यवहारिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि पाकिस्तान बांग्लादेश का समर्थन कर रहा है, लेकिन टीम न भेजकर पीसीबी आखिर हासिल क्या करेगा? इससे केवल आईसीसी और दूसरे सदस्य बोर्डों के साथ रिश्ते खराब होंगे।’

 

आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2026: बांग्लादेश का समर्थन में पूर्व पाक खिलाड़ी ने कही यह बात

वहीं, पाकिस्तान के बांग्लादेश को समर्थन करने पर पूर्व पाक कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पक्ष में राय रखते हुए कहा कि कई देशों की कुल क्रिकेट व्यूअरशिप के बराबर बांग्लादेश अकेले जेनरेट करता है। ऐसे में क्रिकेट वर्ल्डकप से बांग्लादेश को बाहर करने का फैसला निष्पक्षता को खत्म करता है। उधर, मोहम्मद यूसुफ के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी बोल रहा है, पाठक पहले ही संदर्भ जोड़ चुके हैं, और कितना जलील होगा युहाना?’

मालूम हो कि आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम को अपने मुकाबलों के लिए श्रीलंका जाना है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मैच 15 फरवरी को कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा। मगर अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी या बांग्लादेश के समर्थन में विश्वकप का बॉयकॉट करेगी? पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने बताया था कि वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खेलने का अंतिम फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को करना है। टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।

Exit mobile version