ICC T20 World Cup 2026: संशय के बादल अभी भी कायम, क्या टीम के ऐलान के बाद भी पलटी मार सकता है पाकिस्तान? आईसीसी उठाएगा यह कठोर कदम

ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पाकिस्तान की टीम भी हट सकती है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने विश्वकप में शामिल होने के लेकर बड़ा बयान दिया।

ICC T20 World Cup 2026: 7 फरवरी का सभी क्रिकेट फैन्स को इंतजार है, छोटे फॉर्मेंट का महायुद्ध शुरू होने वाला है। भारत के साथ श्रीलंका सह-मेजबानी कर रहा है। बांग्लादेश सुरक्षा कारणों की चिंता की वजह से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पीछे हट गया है। बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड की टीम को आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है। दूसरी तरफ, पिछले दिन पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का आधिकारिक ऐलान हो गया। मगर सवाल है कि क्या पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप से पीछे हट सकती है? पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

ICC T20 World Cup 2026 से हटने पर पाकिस्तान पर पड़ेगा असर

‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा, ‘हम सरकार की सलाह का इंतजार कर रहे हैं और सरकार हमें जो भी करने को कहेगी, हम वही करेंगे। अगर वे नहीं चाहते कि हम वर्ल्ड कप में जाएं, तो हम उनकी बात मानेंगे।’

ऐसे में रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पीछे हटती है, तो क्रिकेट संस्था यानी आईसीसी सख्त कदम उठा सकती है। आईसीसी कड़ा एक्शन उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई तरह की पाबंदियां लगा सकती है। इसमें राजस्व की हिस्सेदारी, आगामी बाइलेटरल सीरीज और मल्टी नेशन आईसीसी टूर्नामेंट में रोक शामिल है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान भी होगी बाहर!

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की टीम को हटाने पर पाकिस्तान ने सवाल उठाया था। साथ ही बांग्लादेश का समर्थन करते हुए आईसीसी पर अन्याय करने का आरोप लगाया था। ऐसे में पाकिस्तान ने भी धमकी देते हुए टूर्नामेंट से पीछे हटने की बात कही थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, अगर पाकिस्तान की टीम विश्वकप से पीछे हटती है, तो बताया जा रहा है कि युगांडा की क्रिकेट टीम वर्ल्डकप में शामिल हो सकती है। ऐसे में भारत का मैच युगांडा के साथ अहमदाबाद में खेला जा सकता है।

Exit mobile version