ICC T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के बाद अगला नंबर पाकिस्तान का? अहमदाबाद में इस देश के साथ होगा भारत का मैच! मोहसिन नकवी ने दिया चौंकाने वाला बयान

ICC T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से आधिकारिक तौर पर हट गई है। ऐसे में अब पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से हट सकता है। पाकिस्तान की जगह इस टीम को खेलने का अवसर मिल सकता है।

ICC T20 World Cup 2026: अब आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आधिकारिक कर दिया है कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गई है। आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है। स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है। ऐसे में क्या अब अगला नंबर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का है? पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने आईसीसी के फैसले की आलोचना करते हुए बांग्लादेश के साथ अपना समर्धन जताया है।

ICC T20 World Cup 2026 से बाहर होगा पाकिस्तान?

‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, ‘बांग्लादेश के साथ नाइंसाफी हुई है। मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बोर्ड मीटिंग में भी यही कहा था। आप दोहरा रवैया नहीं अपना सकते, जहाँ एक देश जब चाहे कोई भी फैसला ले सकता है और दूसरे देश के लिए बिल्कुल उल्टा कर सकता है। मोहसिन नकवी ने कहा, ‘इसीलिए हमने यह स्टैंड लिया है कि बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है और उसे किसी भी हाल में वर्ल्ड कप खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए। वे एक बड़े स्टेकहोल्डर हैं और उनके साथ यह अन्याय नहीं होना चाहिए।’

एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पीसीबी चीफ ने मोहसिन नकवी ने कहा, ‘वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के बारे में हमारा रुख वही होगा, जो पाकिस्तान सरकार हमें बताएगी। प्रधानमंत्री अभी पाकिस्तान में नहीं हैं। जब वह लौटेंगे, तो मैं आपको हमारा आखिरी फैसला बता पाऊंगा। यह सरकार का फैसला है। हम उनकी बात मानते हैं, आईसीसी की नहीं।’

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026: पाकिस्तान की जगह भारत इस देश के साथ खेलेगा अपना लीग मैच

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में ग्रुप ए में भारत के साथ रखा गया है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अगर पाकिस्तान भी बांग्लादेश का समर्थन करते हुए टी20 वर्ल्डकप से बाहर होता है, तो युगांडा को आईसीसी टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में 15 फरवरी 2026 को श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्डकप मैच की जगह भारत और युगांडा के मध्य अहमदाबाद में मुकाबला खेला जा सकता है।

उधर, आईसीसी ने कहा, ‘बुधवार को एक मीटिंग के बाद, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को यह कन्फर्म करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था कि क्या उसकी टीम तय शेड्यूल के मुताबिक भारत में हिस्सा लेगी, क्योंकि तय समय सीमा के अंदर कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला, इसलिए आईसीसी ने “एक रिप्लेसमेंट टीम की पहचान करने के लिए अपने तय गवर्नेंस और क्वालिफिकेशन प्रोसेस के अनुसार आगे बढ़ा।’

Exit mobile version