ICC T20 World Cup 2026: वर्ल्डकप से पहले बड़ी उथल-पुथल, बांग्लादेश के साथ क्या पाकिस्तान भी भाईचारा निभाते हुए छोड़ देगा आईसीसी टूर्नामेंट?

ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2026 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश ने क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका दिया है। बांग्लादेश वर्ल्डकप में हिस्सा नहीं लेगा। ऐसे में क्या अब पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा?

ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2026 में लगभग 15 दिन बाकी हैं, मगर अभी तक बांग्लादेश का मामला पूरी तरह से सुलझा नहीं है। आईपीएल 2026 से बांग्लादेश खिलाड़ी को बाहर करने के बाद शुरू हुए विवाद ने अब काफी रफ्तार पकड़ ली है। बांग्लादेश अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। ऐसे में बीसीबी यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्डकप को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें चल रही हैं कि बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी वर्ल्डकप से बाहर हो सकती है।

ICC T20 World Cup 2026 से बाहर हो गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा, ‘हम आईसीसी के साथ बातचीत करते रहेंगे। हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन हम भारत में नहीं खेलेंगे। हम लड़ते रहेंगे। आईसीसी बोर्ड मीटिंग में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए। मुस्तफिजुर का मामला कोई अकेला मामला नहीं है। उस मामले में वे (भारत) अकेले फैसला लेने वाले थे।’

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी ने भारत से हमारे मैच दूसरी जगह शिफ्ट करने की हमारी रिक्वेस्ट को मना कर दिया था। हमें वर्ल्ड क्रिकेट की स्थिति के बारे में पक्का नहीं पता। इसकी पॉपुलैरिटी कम हो रही है। उन्होंने 200 मिलियन लोगों को बंद कर दिया है। क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो यह आईसीसी की नाकामी है।’

बांग्लादेश के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2026 से हट सकती है पाकिस्तान

उधर, आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2026 से पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा, ‘वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है। हमें अभी यह भी पक्का नहीं पता कि हम वर्ल्ड कप में जाएंगे भी या नहीं। अगर हमें पता होता कि हमारे ग्रुप में कौन सी टीमें हैं या हम किस देश में जाने वाले हैं, तो इससे मदद मिलती। अब तक किसी भी खिलाड़ी को नहीं पता कि हम किस देश में जा रहे हैं या किसके खिलाफ खेलेंगे। मेरी तरह पूरा बांग्लादेश अभी अनिश्चितता में है।’

ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के रूख से साफ है कि अब टी20 वर्ल्डकप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम हिस्सा नहीं लेगी। बांग्लादेश की मांग है कि उसके वर्ल्डकप के सभी लीग मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए। हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश की डिमांड को खारिज कर दिया। साथ ही बांग्लादेश की भारत में सुरक्षा चिंताओं को भी सिरे से नकार दिया और कहा है कि भारत में बांग्लादेश खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। वहीं, बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान भी अपनी आवाज उठा रहा है। ऐसे में क्या बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्डकप से बाहर हो जाएगी?

 

 

 

Exit mobile version