Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता ने Gautam Gambhir की तारीफ में पढ़ें कसीदें, तो भारतीय टीम के हेड कोच बोले- ‘मुझे यह देखकर मजा आ रहा है’

Shashi Tharoor: फेमस लेखक और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की। वहीं, पूर्व भाजपा लीडर ने भी कांग्रेस सांसद को जवाब देकर सबको चौंका दिया।

Shashi Tharoor: टीम इंडिया ने नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी20 मुकाबला जीत लिया। इंटरनेट पर एक बार फिर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व की तारीफ की जा रही है। भारतीय कप्तान ने भी मैदान पर कुछ दमदार शॉट्स लगाए और स्कोर को 200 से अधिक करने में अहम भूमिका निभाई। इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता ने भारत के हेड कोच की जमकर प्रशंसा करते हुए उनके कार्य को पीएम के बाद सबसे कठिन बताया।

Shashi Tharoor ने गौतम गंभीर की तारीफ में कही ये बात

मशहूर लेखक और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, ‘नागपुर में, मैंने अपने पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ एक अच्छी और खुलकर बातचीत की। पीएम के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम उन्हीं का है! लाखों लोग रोज उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते रहते हैं। उनके शांत स्वभाव और काबिल लीडरशिप के लिए तारीफ। उन्हें आज से ही सभी सफलता मिले!’

शशि थरूर को कुछ इस अंदाज में भारतीय हेड कोच ने दिया जवाब

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर शशि थरूर को जवाब देते हुए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. शशि थरूर! जब मामला शांत हो जाएगा, तो एक कोच की कथित “असीमित अथॉरिटी” के बारे में सच्चाई और लॉजिक साफ हो जाएगा। तब तक मुझे यह देखकर मजा आ रहा है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, जो सबसे बेहतरीन हैं!’

भारत ने पहले टी20 मैच में हासिल की शानदार जीत

वहीं, 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 238 रन बनाए। इस दौरान ओपनर अभिषेक शर्मा ने 35 बॉलों में 84 रनों की शानदार इनिंग खेली। इसके साथ ही कप्तान सूर्यकुमार, हार्दिक और आखिर में रिंकू सिंह ने भी छोटा-छोटा योगदान दिया। इसके बाद ब्लैककैप्स यानी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 190 रन ही बना सकी। इस तरह से भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 48 रन से जीत लिया। भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया।

Exit mobile version