Bangladesh Boycott T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद अब बांग्लादेश ने विश्व कप में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद अब कयासों का बाजार गर्म हो गया है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे हड़कंप मच गया है। बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा था कि उनके खिलाड़ी भारत में सुरक्षित नहीं है, इसलिए वह भारत वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएंगे। वहीं अब इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जमकर तंज कसा है, और होने वाले नुकसान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय पूर्व क्रिकेट ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर कसा तंज
बांग्लादेश द्वारा भारत में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में खेलने से इनकार करने पर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा “बांग्लादेश का यह फैसला न तो उसके क्रिकेट के लिए अच्छा है और न ही उसके खिलाड़ियों के लिए। सुरक्षा का कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है, क्योंकि टीमें पहले भी भारत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद खेल चुकी हैं, इसलिए सुरक्षा सिर्फ एक बहाना है।
VIDEO | Delhi: As Bangladesh refuses to play the T20 World Cup 2026 in India, former India cricketer Madan Lal says, “Bangladesh’s decision is not good for its cricket or its players. There is no real security issue, as teams have played in India before with strong security in… pic.twitter.com/FZb36y36zs
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2026
यह फैसला बांग्लादेश को लंबे समय में नुकसान पहुंचाएगा। भारत में खेलने से बचना एक बड़ा नुकसान है, जबकि अन्य टीमें खेलती रहेंगी। कुल मिलाकर, यह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।” माना जा रहा है कि इससे बांग्लादेश बोर्ड को अच्छा खासा नुकसान हो सकता है।
पाकिस्तान को लेकर क्या बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भी पाकिस्तान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “भारत को असुरक्षित कहना सरासर गलत है। भारत सबसे सुरक्षित देश है। उन्होंने जो फैसला लिया है, वह क्रिकेट और उनके देश दोनों के लिए अच्छा नहीं है।
#WATCH | Delhi: On Bangladesh to not play their T20 World Cup fixtures in India, Former Indian cricketer Madan Lal says, “It is absolutely wrong to say that India is not safe. india is the safest country. The decision they have taken is not good for cricket and their country.… pic.twitter.com/0D91HrYJ4Z
— ANI (@ANI) January 22, 2026
भारत एक शक्तिशाली देश है। व्यावसायिक दृष्टि से भारत नंबर एक है। पाकिस्तान भी उन्हें खेलने न जाने के लिए उकसा रहा है। बांग्लादेश नहीं खेलेगा और पाकिस्तान खेलेगा, इसलिए नुकसान बांग्लादेश का होगा। भारत को कुछ भी नहीं खोना पड़ेगा”। वहीं अब कई रिपोर्टस में यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान भी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है। हालांकि इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
