ICC T20 World Cup 2026: पाकिस्तान को कितना भारी पड़ेगा विश्वकप का बॉयकॉट, क्या वापसी करेगी बांग्लादेश? पड़ोसी देश ने अब उठाया यह कदम

ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पाकिस्तान की टीम हटती है, तो आईसीसी द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। इससे पाक टीम को काफी नुकसान हो सकता है।

ICC T20 World Cup 2026: जैसे-जैसे आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 करीब आ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट फैन्स के दिल बेताब हो रहे हैं। भारतीय फैन्स को 15 फरवरी का बेसब्री से इंतजार है। इस दिन इंडिया और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमे एक बार फिर आमने-सामने होंगी। मगर अभी तक इसे लेकर संदेह के बादल छाए हुए हैं। पाकिस्तान की टीम विश्वकप में शामिल होगी या नहीं, यह अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है। पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने इस संबंध में बीते दिनों चौंकाने वाला बयान दिया था।

ICC T20 World Cup 2026 से हटने पर पाकिस्तान पर लगेंगे ये प्रतिबंध

पीसीबी और एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीते दिनों बांग्लादेश टीम का समर्थन करते हुए आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर अन्याय करने का आरोप लगाया था। साथ ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से हटने की धमकी भी दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पाकिस्तान की टीम आगामी विश्वकप से बॉयकॉट करती है, तो आईसीसी द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। पाकिस्तान के हटने के बाद उसे आर्थिक नुकसान के साथ आईसीसी के साथ पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट का उल्लंघन माना जाएगा। पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे ग्लोबल और क्षेत्रीय टूर्नामेंट से सस्पेंड किया जा सकता है। पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट कम्युनिटी से अलग-थलग किया जा सकता है। पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ियों के लिए एनओसी नहीं मिलेगा।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में कैसे हो सकती है बांग्लादेश की वापसी

उधर, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की एक बार फिर वापसी हो सकती है। बताया जा रहा है कि अगर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से हटती है, तो बांग्लादेश टीम फिर से आईसीसी के मेगा आयोजन मे जुड़ सकती है। हालांकि, इसकी संभावना कम ही है, मगर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा, कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम विश्वकप में काली पट्टी पहनकर मैदान में उतर सकती है। यह काली पट्टी आईसीसी विश्वकप से बांग्लादेश को हटाने के विरोध में पहनी जाएगी। हालांकि, आईसीसी की अनुमति के बिना इसे नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

Exit mobile version