Home मनोरंजन Elvish Yadav ने आवेज दरबार के एविक्शन पर उठाए सवाल, बिग बॉस...

Elvish Yadav ने आवेज दरबार के एविक्शन पर उठाए सवाल, बिग बॉस 19 मेकर्स से जताई नाराजगी

Elvish Yadav: बिग बॉस 19 में आवेज दरबार के एविक्शन को लेकर एल्विश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए अपना सपोर्ट दिखाया है तो वहीं मेकर्स पर सवाल उठाते हुए नजर आए। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है और वीडियो में उन्होंने क्या बोला।

Elvish Yadav
Photo Credit- Google Elvish Yadav

Elvish Yadav: बिग बॉस 19 में बीते वीकेंड के वार पर एक शॉकिंग एविक्शन हुआ जहां बाहर की दुनिया में एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखने वाले आवेज दरबार को एविक्ट कर दिया गया। इस खबर ने न सिर्फ उनके फैंस बल्कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को भी झकझोर कर रख दिया है। इसे गलत बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखे। अनफेयर एविक्शन कहते हुए उन्होंने वीडियो में जो कहा वह निश्चित तौर पर आवेज दरबार के लिए उनका सपोर्ट दिखाने के लिए काफी है। आइए जानते हैं बिग बॉस 19 को लेकर इस वीडियो में एल्विश यादव ने क्या कहा है।

Elvish Yadav ने आवेज दरबार के एविक्शन और गौहर खान के अपीरियंस पर उठाए सवाल

वीडियो में एल्विश यादव बिग बॉस 19 को लेकर कहते हैं कि “अभी-अभी मेरा इवेंट खत्म हुआ और मुझे पता लगा कि बिग बॉस से आवेज भाई बाहर हो गया है। गौहर खान आई थी उसको समझाने के लिए कि कैसे उसको ज्यादा दिखना है। क्या नहीं करना है। क्या गलत कर रहा है। क्या सही कर रहा है और उसी दिन उसको निकाल दिया गया। यह मेरे लिए थोड़ा शॉकिंग था और अनफेयर लगा क्योंकि उसको ले जाने तो नहीं आई होगी। समझाने आई थी तो उसको आगे तक रखना चाहिए था। वह बहुत अच्छा खेल रहा था आवेज भाई, वेरी अनफेयर मुझे सही नहीं लगा।”

एल्विश यादव की नाराजगी देख फैंस ने दिया साथ

निश्चित तौर पर आवेज दरबार के एविक्शन को लेकर एल्विश यादव ने बिग बॉस 19 मेकर्स पर सवाल उठाए हैं और उनका कहना है कि अगर आवेज को निकालना ही था तो गौहर खान को क्यों बुलाया। न सिर्फ फैंस बल्कि एल्विश यादव को भी यह एविक्शन काफी नाराज कर रहा है। ऐसे में नाराजगी जताते हुए उन्होंने इस वीडियो में कई बातें कह दी है जो कहीं ना कहीं मेकर्स के फैसले पर सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद आवेज दरबार के फैंस एल्विश यादव को अच्छे दोस्त बता रहे हैं।

Exit mobile version