Elvish Yadav: एल्विश यादव अपने सोशल मीडिया पोस्ट से हर बार लोगों के बीच चर्चा में आ जाते हैं और हेटर्स की बोलती बंद करने के लिए पहचाने जाते हैं। इस सब के बीच मुनव्वर फारूकी के साथ भाईचारे को लेकर उन्हें लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है। क्या इससे एल्विश यादव को फर्क पड़ा है और एक बार फिर भाइयों के साथ पर कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में है। मुनव्वर फ़ारुकी के साथ विवाद की शुरूआत उनके कंट्रोवर्सी से हुई जिसने एक अलग ही मोड़ ले लिया और उनके फैंस भी उनसे खफा नजर आ रहे हैं।
Elvish Yadav ने भाईचारे को लेकर क्या कहा जो है चर्चा में
एल्विश यादव ने लव कटारिया और अपने बाकी दोस्तों के साथ कई झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे भाई मेरी जान भाइयों के साथ खड़े हैं। चाहे गलत हो या सही।” इस वीडियो में एल्विश अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं और उनके साथ लव कटारिया भी होते हैं। वहीं इस वीडियो को देखकर भाईचारे की फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक बार फिर उन्हें ट्रोल करते दिखे। जहां एक यूजर ने कहा कि “भाईचारे की बात कर रहे हो सर आपने तो एल्विश आर्मी को गलत बोल दिया हमने गलती कर दी कि आपको हमने भाई माना था।”
एल्विश यादव और मुनव्वर फ़ारुकी की क्या है कंट्रोवर्सी
दरअसल बीते दिन एल्विश यादव ने मुनव्वर फारूकी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “नफरत से ऊपर उठो भाईचारा किसी नफरत से बहुत ऊपर है और इस वक्त हमारे देश को प्यार की जरूरत है।” लोगों को यह पोस्ट पसंद नहीं आया क्योंकि बीते दिन मुनव्वर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जहां उन्होंने स्कैम में सेलेब्स के फंसने को लेकर टिप्पणी दी थी जिसे एल्विश यादव के फैंस ने अपनी पसंदीदा सितारे पर कटाक्ष मान लिया था। हालांकि एल्विश और मुनव्वर ने इस गलतफहमी को दूर कर लिया। उन्होंने लोगों को यह बात भी बएलविशताई लेकिन यूजर्स एल्विश को ट्रोल कर रहे हैं।
