Monday, May 26, 2025
Homeमनोरंजन'बहुत सारी पोजिशन्स करनी…' Elvish Yadav को लेकर बेबाक हुई यह हसीना!...

‘बहुत सारी पोजिशन्स करनी…’ Elvish Yadav को लेकर बेबाक हुई यह हसीना! शरीर के निशानों को दिखाकर लगाए इल्जाम तो लोग लेने लगे फिरकी

Date:

Related stories

Elvish Yadav: यह सच है कि पिछले लंबे समय से एल्विश यादव लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं और फैंस उन्हें किस कदर चाहते हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। हालांकि इस सब के बीच एक हसीना ने उन्हें लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं हैं जो निश्चित तौर पर हैरान कर सकता है। वहीं यह देखने के बाद एल्विश यादव के फैंस उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। यूट्यूबर को लेकर बात बनाने वाली हसीना कोई और नहीं बल्कि तान्या चटर्जी है जो अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में होती है लेकिन Elvish Yadav को लेकर क्या बोली हसीना जिसपर लोग लेने लगे मजे।

एल्विश यादव को लेकर ये क्या बोल गई Tania Chatterjee

Elvish Yadav को लेकर बयान देने वाली तान्या चटर्जी से जब यह पूछा जाता है कि आपके शरीर पर निशान दिखाई दे रहे हैं यह क्या है। इस पर हसीना कहती है कि “क्या बताऊं यार यह एल्विश ने दिए हैं। यह देखो हाथ, इस हाथ पर भी और पैर में भी और भी वो सारे एल्विश के ही निशान हैं। इतने पर ही Tania Chatterjee नहीं रुकती है और वह कहती है कि हमने ताबड़तोड़ बहुत कुछ किया, बहुत सारी पोजिशन्स करनी पड़ी वहां पर।”

तान्या चटर्जी की लगाई Elvish Yadav के फैंस ने क्लास

Tania Chatterjee का एल्विश यादव को लेकर यह बयान देखने के बाद यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक ने कहा समझ गए यह मार्क्स कैसे आए। घुटने भी छिल गए होंगे मैडम के। एक ने कहा बस फेमस होने के लिए कुछ भी करवा लो। एक यूजर ने कहा भाई बस यही बचा था पब्लिसिटी के लिए। एल्विश यादव के नाम पर पब्लिसिटी ले रही है। वही यूट्यूबर के फैंस इस वीडियो को वायरल ना करने की अपील कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर Elvish Yadav जाने पहचाने हस्ती है तो तान्या चटर्जी की बात करें तो अक्सर रिवीलिंग आउटफिट पहनकर वह पैप्स के सामने अजीबो गरीब हरकत करती हुई दिखती है और हर बार विवाद की वजह होती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories