Elvish Yadav vs Prince Narula: एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की रोडीज XX में लड़ाई काफी विवादों में रही और इसमें रजत दलाल की एंट्री के बाद कुछ लोग यह सवाल उठाते हुए दिखे। आखिर क्यों एल्विश यादव vs प्रिंस नरूला में Rajat Dalal घुसे। अब ऐसे में बिग बॉस 18 फेम ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानने के बाद कुछ लोग Elvish Yadav के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाते हुए दिखे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भाईचारा का सिर्फ दिखावा किया जाता है। आइए जानते हैं ऐसा क्या बोल गए रजत जिस पर एक यूजर ने लिखा कभी भी भगवान ऐसा दोस्त कभी ना दे।
Elvish Yadav vs Prince Narula विवाद में कौन कर रहा रजत दलाल का इस्तेमाल
Tellychakkar इंटरव्यू में एल्विश यादव vs प्रिंस नरूला को लेकर रजत दलाल कहते हैं कि प्रिंस के तरफ से प्रिंस के चाहने वाले आए और एल्विश की तरफ से उनके चाहने वाले आए। कोई अगर गाली गलौज कर रहा है तो मैं आऊंगा। प्रिंस नरूला और Rajat Dalal का मुद्दा बन गया है इस पर उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता यह मेरा है। हम लोग सब अच्छे से बैठे थे कि चीज खत्म हो और हम अपनी जिंदगी में अच्छे से रहे और काफी हद तक ऐसा हो भी गया था। एक बार फिर जब एपिसोड स्ट्रीम हुआ तब चीज हुई।
इसमें समुदाय आने लगे इस चीज से मैं पीछे इसलिए हट गया। 10 जगह से फोन आए कि भाई रजत से लड़ो हम तो कुछ बोल ही नहीं रहे तो मेरे कंधे अवेलेबल नहीं है यूज करने के लिए। मैं कंधे से कंधे मिलाकर चल सकता हूं। साथ दे सकता हूं। मैं बिल्कुल भी ऐसा कुछ नहीं कर सकता कि कोई मुझे यूज कर ले और फायदा उठाएं तो जहां मुझे यह चीज समझ हुई एहसास हुई मैंने डिसाइड कर लिया कि मैं इसमें नहीं पड़ रहा हूं।
रजत दलाल ने फैन को दिया खास मैसेज लेकिन भड़के हेटर्स

Rajat Dalal ने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता कि मुझे जो इंसान पसंद करता है वह किसी गुंडागर्दी में घुसे। मुझे पसंद करने वाले लोगों की लाइफ को अपग्रेड करना चाहता हूं। वहींElvish Yadav vs Prince Narula गलती किसकी थी इस पर वह कहते हैं कि इगो की गलती थी। दो लोगों की लड़ाई दो लोगों तक रहे तो अच्छी होती है। एलविश यादव वर्सिज प्रिंस नरूला टिप्पणी सुनने के बाद कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है और इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दोस्ती पर सवाल उठाए जा रहे हैं और रजत दलाल को ट्रोल किया जा रहा है।