Elvish Yadav: Laughter Chefs और बिग बॉस फेम एल्विश यादव की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वह फिलहाल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ वह प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैंस के बीच लगातार चर्चा में बने हुए हैं तो दूसरी तरफ रेव पार्टी मामले में उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। उन्हें इस मामले में एक के बाद एक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस सब के बीच उन्हें Allahabad High Court से बड़ा झटका लगा है। दरअसल Elvish Yadav की तरफ से चार्जशीट समन रद्द करने की मांग की गई थी जिसे खारिज कर दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है डिटेल्स।
एल्विश यादव की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ाई मुश्किलें
Elvish Yadav को लेकर यह फैसला जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच की तरफ से ली गई है। चार्जशीट-समन रद्द करने की याचिका को खारिज करते हुए कहा गया कि इन आरोपों की सच्चाई की जांच ट्रायल के दौरान की जाएगी। एल्विश ने अपनी याचिका में एफआईआर को ही चुनौती नहीं दी है ऐसा कोर्ट की तरफ से कहा गया है।
अपने खिलाफ आरोप पर क्या बोले एल्विश यादव
गौरतलब है कि Elvish Yadav ने चार्जशीट-समन रद्द करने की मांग करते हुए कहा था कि उनके पास से ना तो कोई सांप की बरामदगी हुई है ना ही कोई मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि इस मामले में वह बिल्कुल भी इंवॉल्व नहीं थे।
Elvish Yadav पर क्या है आरोप
बता दें कि PFA आर्गनाईजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता की तरफ से नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 49 में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों पर FIR दर्ज हुई थी। Elvish Yadav पर आरोप लगाया गया कि वह पार्टी करते हैं जहां विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता है। इसके अलावा सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है। यूट्यूबर पर यह भी आरोप लगाया गया कि वह रील बनाने के लिए सांपों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इस बारे में बात करते हुए यूट्यूबर ने सिर्फ यही कहा कि उन्हें कानून पर भरोसा है।