Elvish Yadav: एल्विश यादव अपनी एक्टिंग से बहुत जल्द फैंस को दीवाना बनाने के लिए आ रहे हैं। बिग बॉस में धमाका करने के बाद कई शो में उन्हें देखा गया लेकिन इस सबके बीच अब वह वेब सीरीज ‘औकात के बाहर‘ से एमएक्स प्लेयर पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए फैंस इंतजार में है। इस सब के बीच ‘औकात के बाहर’ वेब सीरीज के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है जो एल्विश यादव के फैंस के क्रेज को बढ़ाने के लिए काफी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह ट्रेलर जबरदस्त है जहां आपको एक अलग कहानी देखने को मिलेगी।
Elvish Yadav की औकात के बाहर सीरीज की क्या है कहानी
‘औकात के बाहर’ के बारे में ट्रेलर में दिखाया गया है कि एलविश यादव छोटे शहर का बॉक्सर, राजवीर अहलावत, अपने भाई का सपना पूरा करने के लिए दिल्ली के एलीट सेंट कॉलिन्स कॉलेज में एडमिशन लेता है, ताकि वह एक अच्छा, इंग्लिश बोलने वाला ग्रेजुएट बन सके। बुलीज़, कल्चर शॉक और क्लास डिवाइड के बीच, वह अंतरा शुक्ला से प्यार करने लगता है जो एक सीनियर है और पॉलिटिकल एस्पिरेशन रखती है और उसके लेवल से बहुत आगे है। ऐसे में एल्विश यादव का दिल टूट जाता है जब अंतरा को वह किसी और लड़के के साथ देखता है लेकिन प्यार में वह किस हद को पार करेगा और कैसे परिवार के लिए भी उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसे देखने के लिए आपको इसकी रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा
आखिर कब रिलीज हो रही है एल्विश यादव की औकात के बाहर वेब सीरीज
एल्विश यादव, मल्हार राठौड़, निखिल विजय, हेतल गड़ा, रोहन खुराना, केशव साधना के साथ तन्मई रस्तोगी के निर्देशन में यह वेब सीरीज बनी है जो 3 दिसंबर को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है। निश्चित तौर पर प्यार और दिल टूटने के बाद एल्विश यादव किस तरह से अपने आप को संभालेंगे इसे जानने के लिए आपको रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा। निश्चित तौर पर एक्टिंग की दुनिया में एल्विश यादव को देखने के लिए उनके फैंस पिछले लंबे समय से इंतजार में थे यही वजह है कि लोग इसे शानदार बता रहे हैं।
