Elvish Yadav: एमटीवी के पॉपुलर शो Splitsvilla X6 की धमाकेदार वापसी होने वाली है और ऐसे में फर्स्ट प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। हालांकि ज्यादा कुछ इससे साफ तो नहीं हुआ है लेकिन रेडिट पोस्ट काफी सुर्खियों में है जिससे यह कहा जा रहा है कि इस बार शो को होस्ट कोई और नहीं बल्कि सबके चहेते एल्विश यादव नेहा धूपिया के साथ करने के लिए तैयार है। इसमें सच्चाई कितनी है यह तो Makers की तरफ से झलक दिखाने के बाद ही साफ हो पाएगी लेकिन स्प्लिट्सविला X6 का जो प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। Elvish Yadav फैंस का दिल जीत सकता है। आइए देखते हैं।
प्रोमो देख एक्साइटेड हुए Splitsvilla X6 फैंस
स्प्लिट्सविला X6 प्रोमो की बात करें तो आवाज आती है बहुत अलग प्यार इतनी आसानी से तो नहीं मिलेगा। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि प्यार ढूंढने में मुश्किल हो रही है चिंता मत करो भारत का सबसे बड़ा डेटिंग रियलिटी शो वापस आ गया है।
Elvish Yadav और नेहा धूपिया संग धमाकेदार बनेगा Splitsvilla X6
वहीं लंबे समय से यह अफवाहें लगातार चर्चा में है कि एल्विश यादव इस शो को होस्ट करने वाले हैं जहां पिछले सीजन में Sunny Leone नजर आई थी। वहीं स्प्लिट्सविला x6 को लेकर खबर है कि Elvish Yadav के साथ कोई और नहीं बल्कि नेहा धूपिया दिखाई देंगी। अब इसमें सच्चाई क्या है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन रेडिट यूज़र ने लिखा, “दाल चावल की जोड़ी वापस आ गई है। एल्विश और नेहा नए ट्विस्ट के साथ Splitsvilla X6 की मेजबानी करेंगे। रिश्तो की समझ रखने वाला एक अनुभवी चेहरा और साथ ही एक नई पीढ़ी का नया जोश, परंपरा और ट्रेंड का बेहतरीन मिश्रण ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए।”
Elvish Yadav को निश्चित तौर पर स्प्लिट्सविला x6 में देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार में होंगे क्योंकि बिग बॉस ओटीटी 2 विनर के पास एक के बाद शो आ रहे हैं।