Emergency Movie Review: कुछ फिल्में रिलीज से पहले काफी विवादों में रहती है लेकिन कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी‘ हटके है। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले भी इसे लेकर बवाल शुरू हुआ जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सब के बीच कंगना की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इंदिरा गांधी की ‘Emergency’ पर बनाई गई इस फिल्म को लेकर विवादों का सिलसिला तो नहीं रुक रहा है लेकिन इसे देखने के बाद Kangana Ranaut के फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं। इमरजेंसी मूवी रिव्यू को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Emergency Movie Review में देखें Indira Gandhi की कहानी में कैसे छा गई Kangana Ranaut
जहां तक बात करें कंगना रनौत की इमरजेंसी मूवी रिव्यू की तो यह भारत में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई आपातकाल पर आधारित है जब भारत में सब बदल गया था। इस फिल्म में निश्चित तौर पर कंगना Indira Gandhi के किरदार में फुल ऑन धमाल मचा रही है। फैंस का कहना है कि उन्हें देखने के बाद यह यकीन नहीं होता है कि वह Kangana Ranaut को देख रहे हैं या हूबहू इंदिरा गांधी से रूबरू हो रहे हैं। फिल्म में जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बीच पिता और बेटी की कहानी को बखूबी दिखाने की कोशिश की गई है। वहीं फिरोज गांंधी के साथ उनके रिश्ते पर भी प्रकाश डाला गया है। कंगना रनौत Indira Gandhi के तौर पर हर रिश्ते के साथ न्याय करती हुई नजर आई है।
Emergency Movie Review में Kangana Ranaut के Indira Gandhi लुक की हो रही तारीफ
नेहरू परिवार और इंदिरा गांधी की जिंदगी के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो यह फिल्म लोग मस्ट वॉच बता रहे हैं। फिल्म में Kangana Ranaut की एक्टिंग और उनके लुक की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यह सच है कि कंगना रनौत की इमरजेंसी देख आप उनके लुक में खो जाएंगे क्योंकि वह Indira Gandhi की परछाई लग रही है। वहीं फिल्म की कहानी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है लेकिन इस सब के बीच सिनेमाघरों में कंगना रनौत के फैंस इसे देखने पहुंच रहे हैं।
Emergency Movie Review में क्या कह रहे Kangana Ranaut को लेकर लोग
इमरजेंसी मूवी रिव्यू को लेकर कंगना रनौत फैंस का कहना है कि निश्चित तौर पर उनके मेकअप आर्टिस्ट की तारीफ करनी लाजमी है क्योंकि उन्होंने अपना काम बखूबी किया है। वहीं कुछ लोग इस फिल्म को मास्टरपीस बता रहे हैं। फैंस इसे Kangana Ranaut के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत से बेहतर कोई नहीं हो सकती थी।
Emergency Movie Review में जानिए Kangana Ranaut की खासियत
Indira Gandhi के किरदार में कंगना रनौत की इमरजेंसी को लेकर कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे पर इसकी 3 से 5 करोड रुपए की कमाई हो सकती है। 25 करोड़ में बजट में बनाई गई कंगना की इस फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी खुद एक्ट्रेस ने संभाली है। इसके साथ ही फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे मंजे हुए कलाकार भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपको यह फिल्म कैसी लगी यह तो सिनेमाघर में देखने के बाद ही आप बता सकते हैं।