Home मनोरंजन Emraan Hashmi की ग्लोइंग स्किन को देखकर ‘हक’ डायरेक्टर हुए थे शॉक्ड,...

Emraan Hashmi की ग्लोइंग स्किन को देखकर ‘हक’ डायरेक्टर हुए थे शॉक्ड, 46 साल के एक्टर ने क्यों कहा ‘हैंडवॉश से धोता हूं शक्ल’

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने अपनी ग्लोइंग स्किन को लेकर कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है और फैंस के बीच स्किन केयर रूटीन को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने आखिर ऐसा क्या कहा जिसकी हो रही है बातें। आइए जानते हैं।

Emraan Hashmi
Photo Credit- Google Emraan Hashmi

Emraan Hashmi: हक फिल्म को लेकर इमरान हाशमी फिलहाल फैंस के बीच चर्चा में है। वहीं इस सब के बीच अब उन्होंने अपने स्किन केयर रूटीन को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसकी खूब बातें हो रही है निश्चित तौर पर इमरान हाशमी ने इसे सिर्फ मजाक में कहा लेकिन फैंस के बीच यहसुर्खियों में आ गया है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर 46 साल के हक एक्टर कैसे रखते हैं अपने स्किन का खास ख्याल जिसे उन्होंने मजेदार तरीके से शेयर किया। आइए जानते हैं इमरान हाशमी ने स्किन केयर और हैंड वॉश को क्यों साथ में जोड़ा।

इमरान हाशमी की ग्लोइंग स्किन को देखकर हक एक्टर ने किया था ये सवाल

46 साल के हक एक्टर अपने चार्मिंग स्टाइल और ग्लोइंग स्किन को लेकर निश्चित तौर पर जाने जाते हैं लेकिन इसके पीछे का राज क्या है। हक के प्रमोशन के दौरान रेडियो मिर्ची प्लस के साथ इंटरव्यू में उन्होंने एक ऐसा अजीबो गरीब रुटिन बताया जिसने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कहा, “सुपर्ण मेरे जो डायरेक्ट है वह हमेशा हक की शूटिंग के दौरान पूछते रहते थे इमरान तुम अपनी स्किन के लिए क्या करते हो।”

कैसे ग्लोइंग स्किन को बनाकर रखते हैं Emraan Hashmi

इस पर इमरान हाशमी जवाब देते हैं कि “सुपर्ण मैं कभी-कभी जाकर अपनी आंखों के नीचे का मेकअप भी नहीं हटाता। मैं अपनी स्किन के मामले में बहुत बुरा हूं। मैं तो सच में हैंड वॉश से भी अपना चेहरा धोया हूं। निश्चित तौर पर इमरान हाशमी के इस खुलासे से सबकी हंसी निकल गई। ऐसे में इतना तो तय है कि बिना किसी मेहनत के इमरान हाशमी का यह स्किन है जिसे देखकर उनके फैंस उन्हें देखते रह जाते हैं। उनके स्टाइल के दीवाने हो जाते हैं। हक एक्टर के बारे में यह बातें सुनने के बाद निश्चित तौर पर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं और अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है।

Exit mobile version