Saturday, April 26, 2025
Homeमनोरंजन'सब पतली गली से निकल जाते हैं…' बॉलीवुड पार्टी और फ्रेंड्स को...

‘सब पतली गली से निकल जाते हैं…’ बॉलीवुड पार्टी और फ्रेंड्स को लेकर Emraan Hashmi ने खोली पोल! Ranveer Allahbadia सलमान खान को लेकर पूछ बैठे ये सवाल

Date:

Related stories

Emraan Hashmi: रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में इमरान हाशमी नजर आए तो निश्चित तौर पर यह Ground Zero एक्टर फैंस के लिए किसी जबरदस्त सरप्राइज से कम नहीं रहा। वहीं इस सब के बीच जब वह द रणवीर शो में नजर आए तो इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड को लेकर सच्चाई और दोस्ती के साथ-साथ मुश्किल समय को लेकर बात करते हुए दिखे। इस दौरान Emraan Hashmi ने कहा कि जब जरूरत पड़ती है तो लोग पतली गली से निकल जाते हैं। इसके साथ ही सलमान खान के साथ रिश्ते पर भी बात करते नजर आए।

रणवीर इलाहाबादिया से जिंदगी की सच्चाई बताए इमरान हाशमी

यह पॉडकास्ट उस समय में आया है जब हाल ही में इंडियाज गोट लेटेंट को लेकर रणवीर इलाहाबादिया को विवादों का सामना करना पड़ा था। दरअसल इस दौरान इमरान हाशमी कहते हैं कि “जब आप फैलियर का सामना कर रहे होते हैं तब आपको पता चलता है कि असलियत में आपके दोस्त कौन हैं।” इस पर रणवीर इलाहाबादिया कहते हैं कि आपको शायद मेरे बारे में पता है कि मेरी लाइफ में क्या हुआ था।

बॉलीवुड की दोस्ती पर Emraan Hashmi हुए बेबाक

इस पर इमरान हाशमी कहते हैं कि “मुझे पता है सबको पता है। जब आपका समय साथ नहीं होता है तब आपको पता चलता है कि आपका सच में दोस्त कौन है। तब आप उन लोगों के साथ ही रह जाते हैं जिनके लिए आप सच में जरूरी है और वे आपका सहारा बनते हैं। लोग पतली गली से निकल जाते हैं। तो यह जो फ्रेंड टर्म है हमारी इंडस्ट्री में यह काफी मिसयूज किया जाता है चिल करते हैं इंडस्ट्री की गोसिप करते हैं। ये जरूरत आधारित रिलेशनशिप होते हैं वे फ्रेंडशिप नहीं होते हैं।”

सलमान खान को लेकर रणवीर इलाहाबादिया से क्या बोले Emraan Hashmi

इसके बाद Ranveer Allahbadia इमरान हाशमी से यह भी पूछते हैं कि क्या आप सलमान खान के साथ कभी पार्टी किए हैं या फिर उनके साथ चिल किए हैं। इस पर Emraan Hashmi कहते हैं कि “मैंने उनके साथ काफी समय बिताया। उनके साथ सेट पर बातचीत करते हुए। जब आप उनके बगल में होते हैं और आप उनके साथ बातचीत कर रहे होते हैं तो आपको लगता है कि आप किसी ब्रो से बात कर रहे हैं। वह काफी चिल हैं जिंदगी को लेकर भी और बातचीत को लेकर भी ऐसा लगता है कि दो बांद्रा बॉयज आपस में बात कर रहे हैं। इस पर रणवीर इलाहाबादिया उनके साथ पॉडकास्ट करने की ख्वाहिश बताते हैं।

इमरान हाशमी ने अपनी जिंदगी को लेकर जो रणवीर इलाहाबादिया के शो में खुलासे किए वह निश्चित तौर पर ग्राउंड जीरो एक्टर फैंस के लिए शॉकिंग है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories