Home मनोरंजन ‘ये Youtube पर पैदा…’ Esha Gupta ने Elvish Yadav संग रिश्ते की...

‘ये Youtube पर पैदा…’ Esha Gupta ने Elvish Yadav संग रिश्ते की बताई सच्चाई! जानिए क्या बोली Sajid Khan को लेकर लड़ाई का खुलासा करने वाली एक्ट्रेस

Esha Gupta: ईशा गुप्ता एल्विश यादव के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात करती हुई नजर आई और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। जेनरेशन गैप को लेकर बात करती हुई एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।

Esha Gupta
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Esha Gupta

Esha Gupta: ‘हम तो दीवाने’ सॉन्ग में उर्वशी रौतेला संग एल्विश यादव नजर आए थे और इसी गाने को उन्होंने ईशा गुप्ता के साथ भी रीक्रिएट किया था। इसके बाद ईशा संग एल्विश की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था और दोनों की जोड़ी की तारीफ की थी इस सबके बीच Elvish Yadav संग अपने रिश्ते को लेकर Esha Gupta बात करती हुई नजर आई और इस दौरान उन्होंने जो कहा वह जानकर उनके फैंस एक्साइटेड हो जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ कानून के साथ इंटरव्यू में उन्होंने साजिद खान के साथ हुई लड़ाई को लेकर भी बात करती हुई दिखी। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Elvish Yadav की तारीफ में ईशा गुप्ता ने क्या कुछ कहा

Credit- Siddharth Kannan

सिद्धार्थ कानन Esha Gupta से पूछते हैं कि आपने Elvish Yadav के साथ काम किया उनका और आपका बॉन्ड कैसा था। ऐसे में ईशा गुप्ता कहती है कि “हमने एक गाना प्रमोट किया था साथ में जिसके लिए मुझे पैसे दिए गए थे। इसके साथ ही मैं यही कहूंगी कि वह काफी अच्छा लड़का है काफी स्वीट है वह बहुत छोटा है। मैं नॉर्थ वालों को पसंद करती हूं। उनका होता है दीदी तो वो नहीं बुलाएगा लेकिन अगर एल्विश मुझे ऐसे नहीं मिलता तो शायद दीदी बोलता लेकिन वह बहुत ही स्वीट है। आप आप करके बात करता यूट्यूबर है तो उनका एटीट्यूड सब थोड़ा, बच्चे भी हैं ना तो थोड़ा वैसा नहीं होता।”

Esha Gupta ने एल्विश यादव संग जनरेशन गैप पर कहीं ये बात

Elvish Yadav को लेकर बात करते हुए ईशा गुप्ता आगे कहती है, “इनका जेनरेशन वैसा नहीं है जो पहले था और यह जेनरेशन अलग है। यह यूट्यूब पर पैदा हुई है यह जनरेशन कि हमें सब रिकॉर्ड करना है और हम लोग उनमें से हैं जिनके जनरेशन में कैमरा और फेसबुक नहीं होता था
ये बच्चे और उनका जेनरेशन काफी अलग है लेकिन एल्विश यादव काफी अच्छा लड़का है। काफी मेहनती है मुझे वैसे लोग काफी पसंद है जो मेहनत करते हैं मुझे वह सब लोग पसंद है।

साजिद खान को लेकर क्या बोल गई ईशा गुप्ता

Esha Gupta ने Elvish Yadav के अलावा साजिद खान के साथ हुई लड़ाई को लेकर भी खुलासे करती हुई दिखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर झगड़े हो गए थे। बात गाली गलौज तक पहुंच गई थी लेकिन साजिद खान के मी टू आरोप को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “सिर्फ गाली गलौज हुआ। उन्होंने मुझे सेक्सुअल ह्रैश नहीं किया।” ईशा इस इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा में है।

Exit mobile version