Home मनोरंजन Farah Khan ने क्यों दीपिका पादुकोण की आवाज को कहा खराब और...

Farah Khan ने क्यों दीपिका पादुकोण की आवाज को कहा खराब और डिस्टर्बिग, अनफॉलो विवाद के बीच इस वीडियो ने मचाई सनसनी

Farah Khan: दीपिका पादुकोण के साथ फराह खान की कंट्रोवर्सी लगातार चर्चा में लेकिन इस सब के बीच ओम शांति ओम एक्ट्रेस की आवाज को लेकर फिल्ममेकर ने कुछ ऐसा कहा जो आपको हैरान कर सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Farah Khan
Photo Credit- Google Farah Khan

Farah Khan: दीपिका पादुकोण वह नाम जो आज बॉलीवुड की दुनिया में खास महत्व रखती है और उनके साथ फिल्म करने के लिए डायरेक्टर की लाइन लगी रहती है। उन्हें यहां तक पहुंचने में बहुत बड़ी भूमिका फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम की रही है। शाहरुख खान के साथ काम करने वाली दीपिका पादुकोण को रातों-रात इस फिल्म से पापुलैरिटी मिली। यही वजह है कि आज मस्तानी गर्ल बनकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर रही है लेकिन क्या आपको पता है कि ओम शांति ओम की डायरेक्टर फराह खान को दीपिका पादुकोण की आवाज पसंद नहीं आई थी। दीपिका पादुकोण और फराह खान अनफॉलो कंट्रोवर्सी के बीच निर्देशक का एक थ्रोबैक इंटरव्यू चर्चा में है।

ओम शांति ओम डायरेक्टर ने दीपिका पादुकोण की आवाज को लेकर हुई मुखर

bollygyanofficial द्वारा शेयर वीडियो में दीपिका पादुकोण को लेकर फराह खान कहती है कि दीपिका पादुकोण का ओम शांति के लिए ऑडिशन नहीं था। मैं डिसाइड कर रखी थी कि उसे लेना है। ऐसे लुक टेस्ट हम लोग स्टूडियो में रखा। इस दौरान फराह खान कहती है कि वह बहुत नर्वस थी और उसका प्रॉब्लम उस समय उसकी आवाज बहुत खराब था। उसमें टिपिकल कर्नाटक बैंगलोर साउथ का टच होता था तो मैं ऑडिशन देखती थी तो उसकी आवाज मुझे डिस्टर्ब करता था। मैं साउंड ऑफ करके देखती थी।

क्यों फराह खान ने किया था ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण को कास्ट

फराह खान ने आगे कहा कि लुक टेस्ट देखने के लिए साउंड ऑफ करके जब मैं देखती थी तो उसका डांस और और वह काफी खूबसूरत लगती थी। उसका नाम ड्रीम गर्ल रखा है इसलिए क्योंकि वह मुझे हेमा जी की याद दिलाती थी। वह सिर्फ लुक टेस्ट था लेकिन मैं डिसाइड कर चुकी थी कि मैं इसको ही लेने वाली हूं।

8 घंटे काम को लेकर मजाक पड़ा ओम शांति ओम डायरेक्टर के लिए भारी

गौरतलब है कि यह वीडियो तब सनसनी मचा रही है जब दीपिका पादुकोण संग कंट्रोवर्सी सुर्खियों में है जहां अपने कुक दिलीप के साथ मस्ती मजाक में वह एक वीडियो में यह कहती हुई नजर आती है कि दीपिका सिर्फ 8 घंटे सूट करती है। उसके पास समय नहीं है। अब दिलीप भी 8 घंटे काम करेगा क्योंकि वह सिर्फ 2 घंटे काम करता है। कहा जाने लगा कि वह दीपिका पादुकोण पर स्पिरिट विवाद को लेकर कटाक्ष कर रही है।

Farah Khan क्यों नहीं दीपिका पादुकोण को करती है फॉलो

वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को अनफॉलो करने को लेकर भी फराह खान को ट्रोल किया जाने लगा। बाद में यह कहा गया कि फराह खान ने कभी दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करती थी और डायरेक्ट मैसेज और कॉल से बात करती है। इसके अलावा फराह खान ने यह भी कहा कि जब दुआ हुई थी तब सबसे पहले एक्ट्रेस से मिलने जाने वालों में से वह थी। फिलहाल दीपिका पादुकोण और फराह खान को लेकर यूजर्स तरह-तरह के बातें बना रहे हैं।

गौरतलब है कि फराह खान के निर्देशन में बनने वाली ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान नजर आए थे जो सुपरहिट रही थी।

Exit mobile version