Farhan Akhtar: न सिर्फ डायरेक्शन बल्कि अपनी एक्टिंग से भी पर्दे पर जीवंत किरदार निभाने वाले फरहान अख्तर फिल्हाल अपनी अपकमिंग फिल्म 120 बहादुर को लेकर चर्चा में हैं। वह मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। रियल हीरो के किरदार को निभाने के लिए आखिर उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा और किसी एक चीज की वजह से वह खौफ में थे। इस बारे में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में उन्होंने खुद खुलासा किया। इसके लिए उन्होंने 8 से 9 हफ्ते लद्दाख में शूटिंग की। आइए जानते हैं किन जिम्मेदारियां के साथ 120 बहादुर को फरहान अख्तर ने किया है।
Farhan Akhtar के लिए 120 बहादुर के लिए क्या थी चुनौती
Credit- @FilmfareOfficial
120 बहादुर फिल्म को लेकर जब फरहान अख्तर से यह पूछा जाता है कि मेजर शैतान सिंह भाटी की कहानी है जिन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस किरदार को निभाने के लिए सबसे मुश्किल हिस्सा क्या था। इस पर जवाब देते हुए 120 बहादुर एक्टर फरहान अख्तर कहते हैं कि “मेरा मतलब है कि यह निश्चित रूप से एक चुनौती थी। जब किसी को असल जिंदगी के हीरो का किरदार निभाना होता है तो यह हमेशा ही एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है क्योंकि जिस संस्थान में उन्होंने सेवा की, उनका परिवार और जो लोगों ने अच्छी तरह से जानते थे वह हमेशा उनसे उम्मीद करते हैं कि आप अपने किरदार के साथ न्याय करें।”
लद्दाख में शूटिंग को लेकर क्या बोले फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने आगे कहा कि “इस जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए मैंने इसे अपनाया और फिर निश्चित रूप से फिल्म के निर्देशक ने इस बारे में बहुत स्पष्ट रूप से बताया कि उन्हें क्या करना है इसलिए यह थोड़ा आसान हो गया। लद्दाख में शूटिंग करना हमेशा से खूबसूरत रहा है और इसके साथ ही अपनी चुनौतियां भी है। हम वहां 8-9 हफ्ते तक शूटिंग करते रहे। कुल मिलाकर यह खूबसूरत था।” निश्चित तौर पर लद्दाख में शूटिंग हो या फिर वास्तविक हीरो की छवि को पर्दे पर जीवंत करने की जिम्मेदारी इसके लिए फरहान अख्तर ने जीतोड़ मेहनत की।
जहां तक बात करें 120 बहादुर की तो रजनीश घई के निर्देशन में यह 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।
