Farhana Bhatt: बिग बॉस 19 के विनर भले ही गौरव खन्ना बन कर चुके हैं लेकिन फर्स्ट रनर अप के तौर पर फरहाना भट्ट को भी लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। शो में अपनी तीखी जुबान और बेबाक पर्सनालिटी को लेकर वह काफी चर्चा में रही लेकिन इस सबके बीच उनके फैशन फैंस की अक्सर तारीफ की गई। वहीं बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद उन्हें स्पॉट किया गया और ऐसे में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने बिग बॉस 19 के किसी भी कंटेस्टेंट से मुलाकात नहीं की है। आइए जानते हैं फरहाना भट्ट ने किस तरह से लोगों का दिल जीता है।
Farhana Bhatt का व्हाइट फैशन सेंस देख आ जाएगा दिल
फ्रंट बटन स्टाइल व्हाइट शॉर्ट ड्रेस को फरहाना भट्ट स्टाइल करती हुई दिखी है जिसके स्लीवस काफी स्टाइलिश है। व्हाइट हाई हील बेली और स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने अपने लुक को खास टच दिया। उनके फैशन सेंस देखकर लोग घायल हो गए हैं। गोल्डन ब्रेसलेट के साथ ग्लोइंग मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया और उनका फैशन साइंस देखकर जाहिर तौर पर आपकी बोलती बंद हो जाएगी।
फैंस फरहाना की तारीफ में कहीं ये बात
बिग बॉस 19 क्वीन कहकर उनके फैंस उन्हें संबोधित कर रहे हैं तो एक यूजर ने लिखा वाह व्हाइट में लेडी तो एक ने कहा ओएमजी स्टनिंग। एक ने कहा फैशन गेम बाहर भी खूबसूरत है तो बाकी यूजर्स भी फरहाना भट्ट के फैशन की तारीफ करते हुए दिखे।
क्यों बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट से नहीं मिली फरहाना भट्ट
इस दौरान बिग बॉस 19 की फरहाना भट्ट ने कहा कि वह अभी किसी भी कंटेस्टेंट से मुलाकात नहीं की है क्योंकि वह फिलहाल अपनी मां के साथ समय बिता रही है। थोड़ा फ्री होने के बाद वह अपने दोस्तों से मिलेंगी। इस दौरान फरहाना भट्ट ने अपने सपोर्ट के लिए लोगों को शुक्रिया कहा और अपने सफ़र को खूबसूरत बताया। उन्होंने कहा अंदर का सफर अच्छा था इसलिए बाहर का सफर भी अच्छा बन रहा था और वह काफी खुश है।
