Farhana Bhatt: बिग बॉस 19 की रनर अप फरहाना भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह हंसते-हंसते मीडिया की वाट लगाती हुई नजर आ रही है। जहां वह कहती है कि इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फरहाना भट्ट के इस वीडियो को देखकर उन्हें ट्रोल करने लगे तो कुछ उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्यों मीडिया की उन्होंने लताड़ लगाई और उन्हें धमकी दी कि दोबारा उनके साथ ऐसा कुछ ना किया जाए। वीडियो देखकर लोग प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।
Farhana Bhatt को क्यों आया पैप्स पर गुस्सा
जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें पैपराजी के सामने पोज दे रही फरहाना भट्ट कहती हुई नजर आती है कि अभी तुम लोग बोल रहे थे कि पिया है। कुछ तो ऐसा बोल रहे थे मेरे सामने। यह सब मत करना दोबारा। मैं तुम लोगों से मस्ती मजाक में प्यार करती हूं। इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी। इस दौरान फरहाना भट्ट हंसती हुई नजर आती है लेकिन हंसते-हंस की जिस तरह से उन्होंने फटकार लगाई वह देखकर लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
देखें फरहाना भट्ट पर कैसे बिफर उठे यूजर्स
फरहाना भट्ट के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस का कहना है कि रानी अपनी बाउंड्री खुद सेट करते हैं तो एक ने कहा मस्त जवाब दिया फरहाना ने तो एक यूजर ने कहा यह ज्यादा हवा में उड़ रही है। एक ने कहा इसके गुस्से से किसी को फर्क पड़ता है तो एक ने कहा “साफ-साफ घमंड बोल रहा है। ऐसे ही पैप्स के साथ बदतमीजी करो जैसे बिग बॉस के घर में कर रही थी।” वहीं फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए मीडिया को लिमिट में रहने के लिए बोलती दिखी है।
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट फर्स्ट विनर बनी थी तो वहीं गौरव खन्ना विनर बने लेकिन अपनी तीखी जुबान और लड़ाई को लेकर फरहाना इस सीजन में चर्चा में रही।






