Home मनोरंजन Farrhana Bhatt vs Nehal Chudasama vs Malti Chahar: बिग बॉस 19 की...

Farrhana Bhatt vs Nehal Chudasama vs Malti Chahar: बिग बॉस 19 की पार्टी में किसकी रिवलिंग ड्रेस ने ठंड में लगाई आग? अदाएं देख कहेंगे उफ..

Farrhana Bhatt vs Nehal Chudasama vs Malti Chahar: बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में फरहाना भट्ट, मालती चाहर, और नेहल चुडासमी के लुक ने आग लगा दी। इन तीनों कंटेस्टेंट के लुक की काफी चर्चा है।

Farrhana Bhatt vs Nehal Chudasama vs Malti Chahar
Farrhana Bhatt vs Nehal Chudasama vs Malti Chahar: Picture Credit : Google

Farrhana Bhatt vs Nehal Chudasama vs Malti Chahar: बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी 12 दिसंबर की रात को रखी गई थी। जिसमें होस्ट सलमान खान से लेकर शो के सभी 19 कंटेस्टेंट पहुंचे। इस दौरान सभी ने एक से बढ़कर एक ड्रेस को पहना हुआ था। सभी सेलिब्रेटिज वाली वाइब्स दे रहे थे। लेकिन तीन महिला कंटेस्टेंट ने इंटरनेट का ही नहीं बल्कि सर्दी का भी पारा बढ़ा दिया। रिएलिटी शो की टॉप 2 रही फरहाना भट्ट , नेहल चुडासमा और मालती चाहर की रिविलिंग ड्रेस को जिसने भी देखा उनकी नजरे ठहर गई। वो तारीफ करने पर मजबूर हो गए। ये तीनों कंटेस्टें बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं। जिन्हें देखकर मीडिया के कैमरे जूम होने लगे।

बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में छा गया मालती चाहर का बैकलेस थाई-हाई स्लिट गाउन

बिग बॉस 19 की वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली मालती चाहर टॉप 5 में भले ही ना पहुंच सकी हो लेकिन वो अपने झगड़ों से काफी चर्चाओं में रही हैं।

मालती चाहर भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन है, इसके साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं। बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में मालती चाहर ने लाइट पर्पल कलर का बैकलेस थाई-हाई स्लिट गाउन पहना हुआ था। उनके लुक को चार चांद बालों का कर्ल लगा रहे थे। जब वो पीछे मुड़ी तो पैपराजी के कैमरे उनकी तरफ जूम हो गए। इस ड्रेस में उनका परफेक्ट फिगर फ्लॉट हो रहा था। मालती चाहर ने अपनी खास ड्रेस से सभी का ध्यान खींचा है। लोग उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस से करने लगा है।

नेहल चुडासमा ने बैकलेस नेक होल्डर ड्रेस से खींचा पैपराजी का ध्यान

नेहल चुडासमा एक मॉडल, एक्ट्रेस और मिस दिवा यूनिवर्स रह चुकी हैं। बिग बॉस में वो अपनी रिविलिंग और क्लासी ड्रेस के कारण लोगों को ध्यान खींचती थीं।

लेकिन बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में जब वो पैरेट ग्रीन कलर का बैकलेस नेक होल्डर ड्रेस पहनकर पहुंची तो स्टेज पर आग लग गई। नेहल के लुक को अट्रेक्टिव उनकी शिमरी बेल्ट बना रही थी। इसके साथ ही उन्होंने बबल ब्रेड बनाई हुई थी। नेहल की ये ड्रेस बैकलेस थी। उनकी अदाओं को देख लोग अपना दिल हार गए।

फरहाना भट्ट के क्रॉप टॉप ने बढ़ाई गर्मी

बिग बॉस 19 की ट्रॉफी से जरा सी चूकी टॉप 2 कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को शो के बाद पहली बार इस तरह के लुक में देखा गया।

वो बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में स्लिवर कलर का शिमरी क्रोप टॉप पहने हुए थीं। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रेट ब्लाक कलर की ट्रांसपेरेंट स्कर्ट को पहना हुआ था। फरहाना भट्ट के बाल खुले हुए थे। उन्होंने बहुत कम ज्वेलरी पहनी हुई थी। जब वो पार्टी में आयी तो पैपराजी में फरहाना को कैमरों में कैद करने होड़ सी मच गई। फरहाना भट्ट ने सर्दी में अपने लुक और ड्रेस से गर्मी बढ़ा दी।

Farrhana Bhatt vs Nehal Chudasama vs Malti Chahar किसका लुक लगा बेस्ट?

सोशल मीडिया पर लगातार फराहान भट्ट, नेहल चुडासमा और मालती चाहर की मॉर्डन ड्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है। इन तीनों के पार्टी लुक लाइम लाइट लूट रहे हैं। अगर आप भी किसी नाइट पार्टी में जाने का प्लन कर रहे हैं तो इनमें से कोई भी लुक चुन सकते हैं। तीनों ही डिफरेंट और बेहद अट्रेक्टिव हैं।

Exit mobile version