Home मनोरंजन Fateh Review: दमदार लुक्स और खतरनाक एक्शन के साथ Sonu Sood ने...

Fateh Review: दमदार लुक्स और खतरनाक एक्शन के साथ Sonu Sood ने की नई पारी की शुरुआत, ऑडियंस रिव्यू ने किया इंप्रेस

Fateh Review में आडियंस ने सोनू सूद की फिल्म को बताया सूपरहिट। खतरनाक एक्शन के साथ सोनू सूद कर रहे है अपनी एक्शन पारी की शुरुआत। फतेह रिव्यू में Sonu Sood द्वारा फिल्म फतेह के निर्देशन की हो रही है तारीफ।

Fateh Review
Fateh Review, Sonu Sood

Fateh Review: सोनू सूद और Jacqueline Fernandez की फिल्म फतेह को आज सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में Sonu Sood धमाकेदार अंदाज़ में अपने एक्शन के सफर की शुरुआत करते नज़र आ रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म फतेह के साथ सोनू सूद अपने फिल्मी करियर की एक्शन पारी की शुरुआत कर रहे है। फिल्म के रिलीज़ के कुछ ही घंटो के बाद फिल्म Fateh Review सामने आ गई है। ऑडियंस इस पर खूल कर अपनी राय पेश कर रहे है। आइए जानते है फिल्म फतेह के बारे में और गहराई से। साथ ही जानेंगे कि दर्शक इसपर अपनी क्या राय पेश कर रहें है।

Fateh Review में फैन्स कर रहे सोनू के टैलेंट की तारीफ

Sonu Sood की फिल्म फतेह को रिलीज़ हुए बस चंद खंटे ही हुए है। फिल्म फतेह के साथ सोनू सूद अपने एक्शन पारी के साथ साथ निर्देशन में भी अपनी कला आजमाईश कर रहें है। सोनू सूद द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म फतेह में सोनू ने फतेह सिंह के किरदार से सबका दिल जीता है। साथ ही फिल्म में सोनू सूद के अलावा Jacqueline Fernandez भी अपना जलवा बिखेरते नज़र आ रही है। इसके अलावा Fateh Review में नसीरुद्दीन शाह के किरदार को दर्शको से खूब प्यार मिला है। आइए जानते है कि फिल्म फतेह रिव्यू में और क्या है कुछ खास और दर्शक फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।

Sonu Sood की फिल्म ने किया फैन्स को निराश?

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ऑडियंस द्वारा आए Fateh Review को देखर ये कहा जा सकता है कि फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिएक्शन मिले है। लोगो की बड़ी संख्या ने फतेह रिव्यू में Sonu Sood की फिल्म फतेह को काफी अच्छा बताया है। तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जिन्हे फिल्म फतेह कुछ खास पसंद नही आई है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर मिले Fateh Review की बात करें तो फैन्स ने फिल्म फतेह रिव्यू में फिल्म को बेहतरीन बताई है। इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद द्वारा की गई मेहनत को लोग जम कर सराह रहें है। वहीं कुछ लोग फिल्म को वेस्ट बता रहे है और लोगो को अपने पैसे बर्बाद ना करने की हिदायत दे रहें है।

Exit mobile version