Fatima Sana Shaikh: R. Madhavan और फातिमा सना शेख नेटफ्लिक्स की फिल्म Aap Jaisa Koi में नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी और इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस से खुबर प्यार मिल रहा है। 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली आप जैसा कोई को लेकर लोगों की दीवानगी तो साफ दिख रही है लेकिन Fatima Sana Shaikh अपने लव अफेयर्स को लेकर चर्चा में है। जहां कहा जा रहा है कि तमन्ना भाटिया के बाद विजय वर्मा फातिमा सना शेख को डेट कर रहे हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई लेकिन इस सबके बीच एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर इशारों इशारों में बात करती हुई नजर आई।
क्या Aap Jaisa Koi एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने किया सिंगल होने का खुलासा
Credit- India Today
दरअसल Fatima Sana Shaikh से इंडिया टुडे के इंटरव्यू में पूछा जाता है कि फिल्म में लव सीन करना कितना कठिन होता है अगर आप रियल लाइफ में सिंगल है जैसे कि आप।ऐसे में हंसते हुए फातिमा सना शेख कहती है कि थैंक यू याद दिलाने के लिए। इशारों इशारों में इस तरह उन्होंने यह कह दिया कि वह फिलहाल सिंगल है। ऐसे में Vijay Varma संग रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें फैलाने वाले लोगों को वह जवाब दे गई है क्योंकि अटकलों का बाजार गर्म है।
विजय वर्मा और Tamannaah Bhatia के ब्रेकअप के बीच Fatima Sana Shaikh ने की R. Madhavan की तारीफ
वहीं आप जैसा कोई एक्ट्रेस आर माधवन के साथ रोमांस फरमाती हुई नजर आने वाली है। ऐसे में वह कहती है कि Vivek Sonni ने कहानी बहुत अच्छे से लिखी है बहुत लेयर्ड तरीके से। सेट माहौल कुछ इस तरह से बनाया जाता है। हर चीज का खास ख्याल रखा जाता है। ऐसे में आपको इसकी कमी महसूस नहीं होती है और आप अगर सब कुछ से प्यार करने लगे तो आपके लिए सीन करना कठिन नहीं रह जाता है।
वहीं दूसरी तरफ R. Madhavan की तारीफ करते हुए Fatima Sana Shaikh कहती है कि यह ऐसे हैं जिन्हें मैं काफी रिस्पेक्ट करती हूं। एक एक्टर के तौर पर और उससे भी ज्यादा एक इंसान के तौर पर। ये बहुत ही सेंसेटिव हैं और एक्साइटेड भी एक बच्चे की तरह। हमारी केमिस्ट्री अच्छी है। ऐसा आपको नहीं लगेगा कि आप जबरदस्ती देख रहे हैं तो सिंगल हूं ना मेरा दिल भर जाता है यहां पर।”
उम्र डिफरेंस वाली लव स्टोरी Aap Jaisa Koi नेटफ्लिक्स की फिल्म है जो 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। ऐसे में आप इस यूनिक कहानी को एंजॉय कर सकते हैं।