Gaurav Khanna: गौरव खन्ना ने अपने फैंस को बिग बॉस 19 में जीत के बाद एक बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने अपने यूट्यूब सफर की शुरुआत की और इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी लेकिन कुछ ही देर में इस सरप्राइज का कबाड़ा हो गया। जब खन्ना के खानदान यानी बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना के फैंस इस वीडियो को देखने के लिए यूट्यूब पर गए तब उन्हें यह वीडियो नहीं मिला। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इसे तकनीकी खराबी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए दिखे हैं।
Gaurav Khanna के फैंस को क्यों हाथ लगी निराशा
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए गौरव खन्ना ने लोगों को इस बात की जानकारी दी कि वह अपने नए सफर यानी यूट्यूब पर डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो में यह भी बताया कि मृदुल तिवारी और प्रदीप मोरे की वजह से उन्होंने इस सफर की शुरुआत करने का फैसला लिया। अब वह अपने फैंस से इस प्लेटफार्म पर भी मुलाकात करने वाले हैं। जाहिर तौर पर गौरव खन्ना के फैंस यह जानकर खुश हो गए और वह इस वीडियो को यूट्यूब पर पूरा देखने के लिए गए लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी क्योंकि यह वीडियो वह खोल नहीं पा रहे हैं।
बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने नए सफर के लिए कहीं ये बात
यूट्यूब पर सफर की शुरुआत करने से पहले इंस्टा पर गौरव खन्ना ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “सरप्राइज यहां है मेरे दिल से आपके लिए आप हर तरह से हर अच्छी और बुरी बात में मेरे साथ खड़े रहे हैं और उस प्यार का मेरे लिए बहुत मतलब है। आज मैं कुछ नया शुरू कर रहा हूं मेरा अपना यूट्यूब चैनल। यह जगह हमारे लिए है। सच्ची बातचीत असली पल हंसी कहानियां और बीच की हर चीज के लिए कोई फ़िल्टर नहीं। बस मैं उन लोगों के साथ अपनी जिंदगी का थोड़ा और सफर शेयर कर रहा हूं जिन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है।
उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इतने सालों तक मेरा साथ दिया है और जिन्होंने बिग बॉस 19 के सफर में मेरा साथ दिया और उन सभी नए चेहरों को जो अब मुझे यहां ढूंढ रहे हैं। आप सिर्फ मेरे दर्शक नहीं है आप मेरा परिवार है और यह जगह हम सभी के लिए है।”
गौरव खन्ना के यूट्यूब सफर पर क्या बोले प्रणीत मोरे
बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप भी इस नए चैप्टर में मेरे साथ चलेंगे।” इस पोस्ट पर प्रणीत मोरे ने लिखा, “सच्ची मैं नहीं मानता मैं बहुत खुश हूं
किल करोगे आप उधर भी भाई।” बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने फैंस को तो यह सरप्राइज दे दिया लेकिन इस पर थोड़ी देर में ग्रहण लग गया क्योंकि फिलहाल इस वीडियो को लोग नहीं देख पा रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि खन्ना के खानदान को सरप्राइज वापस मिलेगा।






