रविवार, दिसम्बर 14, 2025
होममनोरंजनGaurav Khanna ट्रॉफी के बिना भी जहन में जीत चुके थे बिग...

Gaurav Khanna ट्रॉफी के बिना भी जहन में जीत चुके थे बिग बॉस 19, खैराती विनर के ताने सुनने वाले टीवी के सुपरस्टार ने क्यों कहीं ये बात

Date:

Related stories

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इस सब के बीच उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि ट्रॉफी तो उन्हें बाद में मिली लेकिन उनकी असली जीत तो पहले ही हो चुकी थी। आखिर किस बारे में गौरव खन्ना ने जिक्र किया और ट्रॉफी से भी बढ़कर उनके लिए कौन सा पल रहा।जहां कुछ लोग उन्हें अनडिजर्विंग विनर कहते हुए इसे खैरात बता रहे हैं। आइए जानते हैं बिग बॉस 19 विनर की असली जीत क्या थी और कौन से पल को वह कभी नहीं भूल पाएंगे। 20 साल के करियर में गौरव खन्ना ने अपनी जीत से बढ़कर सलमान खान का साथ फैन बाय मोमेंट के बारे में बात करते हुए दिखे।

सलमान खान से मिली तारीफ Gaurav Khanna के लिए रहा खास पल

गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 जीतने के बाद सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा कि “कभी सोचा नहीं था मैं आज भी बहुत बड़ा फैन हूं उनका।” जब उनसे यह पूछा जाता है कि सलमान खान ने यह भी कहा कि वह आपके साथ काम करना चाहते हैं यह आपके लिए बहुत बड़ी बात है जिस पर बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना कहते हैं कि “यह मेरे लिए सबसे खास पॉइंट रहा है बिग बॉस में अगर आप सवाल पूछते हैं तो यही जवाब होता।” ऐसे में गौरव ने यह बता दिया कि सलमान के द्वारा की गई उनकी तारीफ उनके लिए क्या मायने रखती है।

जहन मे बिग बॉस 19 को पहले ही जीत चुके थे गौरव खन्ना

इसके साथ ही गौरव खन्ना ने यह भी कहा कि ट्रॉफी मेरे पास बाद में आई पर मेरे जहन की ट्रॉफी पहले वह थी जब उन्होंने खुद कहा कि मैं गौरव के साथ काम करना चाहूंगा। वह कहते हैं कि फिंगर क्रॉस देखते हैं कब वह मौका मिलता है। गौरव खन्ना के मुताबिक सलमान के द्वारा कही गई यह बात असली ट्रॉफी से ज्यादा मायने रखती थी जो उन्होंने जीती है। यह उनके लिए एक परफेक्ट फैन बॉय मोमेंट था जो अपने 20 साल के करियर में एक बार भी सलमान खान से नहीं मिल पाए थे उनके साथ प्रोजेक्ट मिलना उनके लिए वाकई खास है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपमा प्रोड्यूसर के साथ गौरव खन्ना बहुत जल्द यूट्यूब के सीरीज में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही सलमान खान के साथ प्रोजेक्ट को लेकर भी लोग इंतजार में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories