Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट प्रणीत मोरे शो खत्म होने के बाद पहली बार अपने स्टैंडअप कॉमेडी से फैंस के बीच चर्चा में है। जहां इस एपीसोड में बिग बॉस 19 के कई कंटेस्टेंट को देखा गया जिसमें बसीर अली से लेकर नेहल चुडासमा, गौरव खन्ना जैसे चेहरे को देखा गया। वहीं इस दौरान प्रणीत मोरे बिग बॉस 19 के विनर को रोस्ट करते हुए दिखे। उन्होंने गौरव खन्ना को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसने दर्शकों को हंसते-हंसते बेहाल कर दिया। आइए देखते हैं वीडियो जिसमें प्रणीत मोरे ने अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया है।
Gaurav Khanna की जीत को लेकर क्या बोले प्रणीत मोरे
प्रणीत मोरे इस दौरान कहते हैं कि पूरा बिग बॉस सीजन हम दोनों साथ में थे। गौरव खन्ना को लेकर बात करते हुए प्रणीत कहते हैं कि “हम हमेशा बात करते थे कि अंत में हम दोनों रहेंगे और घर का स्विच ऑफ करके जाएंगे तो हमें बहुत खुशी होगी। जब मैं एविक्ट हुआ तो मुझे इस चीज का थोड़ी सा था तकि वह चीज हम कर नहीं पाए। वह शो जीते तो मैं बहुत खुश हुआ और मुझे ऐसा लगा कि यह मेरी ही जीत है क्योंकि मैं उनको जनरली बड़ा भाई मानता था। जैसे ही मैं बाहर आया तो मुझे नहीं पता था क्या बातें हो रही है।”
प्रणीत मोरे ने बिग बॉस 19 विनर की इस तरह उड़ाई खिल्ली
इस दौरान गौरव खन्ना को लेकर बात करते हुए प्रणीत मोरे कहते हैं कि “बाहर सब लोग कह रहे थे गौरव तो जीत गया लेकिन असली विनर तो प्रणीत है क्योंकि उसने दिल जीता है। मैं सोच रहा था गौरव भाई विनर है क्योंकि उन्होंने ट्रॉफी जीती है तो मुझे बहुत ज्यादा लगा। मुझे लगा कि मैं जिंदगी में कुछ अचीव कर लिया क्योंकि मैं कितना बड़ा आदमी हो गया है समझ रहे हो कि मैं बिग बॉस के विनर को बाल काटने रखा था।” यह सुनते हैं सभी दर्शक हंसने लगते हैं।
