Home मनोरंजन Gaurav Khanna की ग्रैंड पार्टी को तान्या मित्तल, जीशान कादरी, मालती...

Gaurav Khanna की ग्रैंड पार्टी को तान्या मित्तल, जीशान कादरी, मालती चाहर, फरहाना भट्ट और बसीर अली ने क्यों दिखाया ठेंगा? बिग बॉस 19 विनर से क्या ले रहे बदला?

Gaurav Khanna : बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने बीती 11 दिसबंर का रात को बिग बॉस 19 जीतने और अपने बर्थ की खुशी में ग्रैंड पार्टी दी थी। जिसमें बिग बॉ़स 19 के लगभग सभी कंटेस्टेंट दिखे लेकिन कुछ ऐसे थे जिन्होंने दूरी बनाकर रखी। इस लिस्ट में तान्या मित्तल, जीशान कादरी, मालती चाहर, फरहाना भट्ट और बसीर अली का नाम शामिल है।

Gaurav Khanna
Gaurav Khanna: Picture Credit: Google

Gaurav Khanna: 11 दिसंबर का दिन बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना के लिए बेहद खास रहा है। क्योंकि उनका बर्थडे भी था और बिग बॉस 19 जीतने की खुशी भी थी। गौरव खन्ना की इस ग्रैंड पार्टी को मुम्बई में आयोजित किया गया था। जिसमें बिग बॉस सीजन 19 के काफी सारे कंटेस्टेंट बहुत ही खुशी-खुशी पहुंचे और जमकर फोटोज को क्लिक कराया। लेकिन इसी सीजन के कुछ बड़े चेहरों ने दूरी बनाकर रखी। इस पार्टी में तान्या मित्तल, जीशान कादरी, मालती चाहर, फरहाना भट्ट और बसीर अली नहीं दिखे। पार्टी में ना जाने पर तान्या मित्तल का तो बयान आया है लेकिन अन्य किसी कंटेस्टेंट की तरफ से ना आने का कारण नहीं बताया गया है।

बिग बॉस 19 विनर Gaurav Khanna की पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे ये कंटेस्टेंट?

आपको बता दें, बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना को काफी सारे लोग विजेता नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि, 3 महीने तक चले रिएलिटी शो में गौरव खन्ना दो महीने तक ना के बराबर ही दिखे लेकिन अचानक से उन्हें विनर घोषित कर दिया गया। जिसकी वजह से उनका काफी विरोध हो रहा है। शायद यही कारण है कि, अमाल मलिक के ग्रुप के अधिकतर लोग गौरव खन्ना की पार्टी में नजर नहीं आए। तान्या मित्तल, जीशान कादरी, मालती चाहर, फरहाना भट्ट और बसीर अली की गौरव खन्ना से कभी भी शो में नहीं बनी थी। ये उन पर पीछे से गेम खेलने का आरोप लगाते थे, शायद यही वजह है कि, वो इस पार्टी से दूर रहे हैं। लगता है कि, वो इसका बदला टीवी एक्टर से ले रहे हैं। हालंकि इन सभी कंटेस्टेंट ने पार्टी क्यों नहीं ज्वाइन की इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

तान्या मित्तल ने ना जाने की क्या बताई वजह?

तान्या मित्तल बिग बॉस 19 रिएलिटी शो की काफी ट्रेंडी कंटेस्टेंट थी। लेकिन वो विनर गौरव खन्ना की पार्टी में क्यों नहीं गई है? इसका जवाब उन्होंने दिया है। जिन लोगों ने मेरा और मेरे परिवार का सम्मान नहीं किया है मैं उनकी पार्टी का हिस्सा नहीं बनूंगी।

Exit mobile version