Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने 11 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया। यह जन्मदिन उनके लिए कई मायनों में खास था क्योंकि सबसे बड़े रियलिटी शो की विनर की ट्रॉफी को उन्होंने अपने नाम किया। इस खास मौके पर आकांक्षा चमोला संग एडल्ट वाली पप्पी वायरल हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही की तरफ से इस बात का खुलासा किया गया कि आखिर गौरव खन्ना टीवी के सुपरस्टार अब यूट्यूब पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो जाहिर तौर पर गौरव खन्ना के फैंस को एक्साइटेड कर सकता है। अनुपमा की पूरी टीम की तरफ से गौरव खन्ना को जन्मदिन की बधाई दी गई।
Gaurav Khanna के यूट्यूब शो को लेकर बड़ा खुलासा
दरअसल अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही की तरफ से इस बात का खुलासा किया कि गौरव खन्ना ने इस शो को जीता और अभी तो सिर्फ इसकी शुरुआत हुई है। उन्हें काफी कुछ करना है उनमें जो एक हंब्लनेस है वह खास है। काम को लेकर डेडीकेशन और एक के बाद एक उनकी उपलब्धियां जो हुई है हम लोग बहुत गर्वित हैं। इस दौरान वह बताते हैं कि जनवरी में शो लॉन्च होने वाला है यूट्यूब पर जहां गौरव खन्ना ने बहुत ही इंटरेस्टिंग पार्ट निभाया है। हम लोग काफी एक्साइटेड है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 12 एपिसोड का यह शो है।
बीवी आकांक्षा चमोला संग एडल्ट पप्पी ने बनाया बर्थडे जश्न को शानदार
वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना के बर्थडे पार्टी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह अपनी पत्नी के साथ एडल्ट वाली पप्पी करते हुए दिखे। जाहिर तौर पर बिग बॉस 19 के बाद से आकांक्षा चमोला के साथ उनकी एडल्ट वाली पप्पी लगातार चर्चा में रही है। इस सब के बीच बर्थडे बॉय गौरव खन्ना ने लोगों का दिल जीत लिया है। निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में बिग बॉस 19 विनर को एक के बाद एक प्रोजेक्ट में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार में है।
वहीं गौरव खन्ना की बर्थडे पार्टी में बिग बॉस 19 के कई कंटेस्टेंट को देखा गया जिसमें कुनिका सदानंद से लेकर अनाल मलिक , शहबाज बदेशा, मृदुल तिवारी, प्रणीत मोरे, नगमा और आवेज दरबार नजर आए।
