Home मनोरंजन Gaurav Khanna की शादीशुदा जिंदगी में झोल! निधि शाह संग अफेयर की...

Gaurav Khanna की शादीशुदा जिंदगी में झोल! निधि शाह संग अफेयर की अटकलों के बीच बिग बॉस 19 विनर को लेकर रेडिट यूजर का बड़ा खुलासा

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना और उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सवालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन निधि शर्मा द्वारा इस पर प्रतिक्रिया दी गई। वहीं अब रेडिट यूजर का पोस्ट चर्चा में है जहां बिग बॉस 19 विनर की शादीशुदा जिंदगी पर सवाल खड़े किए गए हैं।

Photo Credit- Google Gaurav Khanna

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की जीत के बीच निधि शाह के साथ उनका रिश्ता लगातार सोशल मीडिया पर फिलहाल सबसे गर्म टॉपिक बनी हुई है। इस सब के बीच बीते दिन एक यूजर द्वारा गौरव खन्ना के साथ रिलेशनशिप पर सवाल उठाए जाने पर निधि शाह ने प्रतिक्रिया दी। उनका एक वीडियो ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री को दिखाने के लिए काफी है। दरअसल एक पोस्ट रेडिट पर चर्चा में है जहां गौरव निधि डांस करते नजर आ रहे हैं। रेडिट यूजर ने एक ऑफ स्क्रीन वीडियो को शेयर कर उनके रिश्ते पर सवाल उठाया। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स ने कमेंट में आकांक्षा चमोला के साथ शादीशुदा रिश्ते पर बात की है।

Gaurav Khanna का निधि शाह संग रोमांटिक डांस हुआ वायरल

जहां रेडिट यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, “गौरव खन्ना अनुज और निधि शाह किंजल की एक रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए यह बीटीएस रील देखी। मुझे कहना होगा कि उनकी केमिस्ट्री सच में बहुत अच्छी है। उस समय ऐसी हवाएं थी कि दोनों का अफेयर चल रहा था।

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला के रिश्ते पर उठा सवाल

बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना को लेकर इस पोस्ट पर एक यूजर ने कहा, “मैंने इस समय सुना है कि वह और उसकी पत्नी ओपन रिलेशनशिप में हैं।” वहीं एक यूजर ने कहा और अब मुझे भी तो इस पर थोड़ा यकीन हो रहा है क्योंकि आकांक्षा के पास बिग बॉस देखने या बिग बॉस में रहने के साथ-साथ मास्टरशेफ में आकर उसे सपोर्ट करने के लिए भी समय नहीं था। उसने गौरव और बिग बॉस से जुड़ी किसी भी चीज के बारे में कभी पोस्ट नहीं किया। इतना ही नहीं लोगों ने यह भी कहा कि आकांक्षा चमोला ने खुद बताया कि वह रेगुलर बिग बॉस नहीं देख रही थी।

निधि शाह ने बिग बॉस 19 विनर संग लिंकअप पर किया वार

दरअसल सोशल मीडिया पर बीते दिन निधि शाह ने गौरव खन्ना से जुड़े एक पोस्ट को लाइक किया जहां यह कहा गया था कि बिग बॉस 19 विनर के तौर पर गौरव हकदार नहीं थे।ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि उनका अनुपमा के दौरान अफेयर था। जिस पर निधि कमेंट करने में पीछे नहीं रही और उन्होंने कहा, “हां तुमको बेहतर पता होगा।” हालांकि गौरव खन्ना की यह निजी जिंदगी है लेकिन इस पर लोग बातें बना रहे हैं।

Exit mobile version