Home मनोरंजन Gaurav Khanna आखिर क्यों जीत गए हारी हुई बाजी, अनुपमा के प्रोड्यूसर...

Gaurav Khanna आखिर क्यों जीत गए हारी हुई बाजी, अनुपमा के प्रोड्यूसर ने बिग बॉस 19 विनर के साथ मिलाया हाथ

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना बन गए लेकिन आखिर क्या वह वजह है जहां वह शो में हारी हुई बाजी जीत गए।उन्होंने अपनी गेम कुछ इस तरह से बैलेंस करके खेला कि वह विनर बन चुके है। वहीं दूसरी तरफ उनके आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर भी फैंस को सरप्राइज मिल सकता है।

Gaurav Khanna
Photo Credit- Google Gaurav Khanna

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन विनर गौरव खन्ना के नाम से फीवर उतरने का नाम नहीं ले रहा है। फैंस उन्हें जीत के हकदार बता रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फरहाना भट्ट को अपना विनर मान रहे हैं। इस सब के बीच क्या आपने यह सोचा कि आखिर क्यों गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जहां एक तरफ गौरव खन्ना शो के विनर बन गए तो दूसरी तरफ यह भी खबर सामने आ रही है की अनुपमा के प्रोड्यूसर के साथ बहुत जल्द वह किसी शो में नजर आ सकते हैं।

क्या अनुपमा प्रोड्यूसर के साथ दिखेंगे बिग बॉस 19 विनर Gaurav Khanna

टेलीचक्कर द्वारा शेयर किए गए रिपोर्ट में इस बात को लेकर आशंका जताई गई है जहां बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना के सपोर्ट में राजन शाही आए थे और उन्हें जीत के प्रबल दावेदार बताए थे। वहीं दूसरी तरफ टेलीचक्कर के द्वारा कहा गया है कि बिग बॉस 19 के बाद एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने बताया कि अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक बार उनके साथ एक इंटरेस्टिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित एक ऑफ टीवी प्रोजेक्ट प्लान किया था। अब असलियत में लाने का सही समय हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या दोनों एक बार फिर से धमाका करते हैं।

क्यों गौरव खन्ना बन पाए बिग बॉस 19 के विनर

वहीं बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना को विनर के तौर पर लोग देख रहे हैं लेकिन वह सब पर भारी क्यों पड़े। इस बारे में क्या आपने सोचा है। दरअसल इसे लेकर एक फैन ने एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि बिग बॉस 19 में सबसे बैलेंस गेम गौरव खन्ना ने खेला। गौरव ने गेम, लॉजिक, इमोशन को परफेक्टली बैलेंस किया। कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं सिर्फ कंटेंट।जब बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट कंट्रोवर्सी में फंस रहे थे वहां पर गौरव खन्ना कंटेंट दे रहे थे। ऑडियंस के साथ उनकी कनेक्टिविटी नेक्स्ट लेवल है। गौरव खन्ना में कोई एरोगेंस नहीं एटीट्यूड नहीं सिर्फ रियल और इसलिए लोग उनसे जुड़े। वीकेंड के वार के बाद गौरव खन्ना ट्रेंड कर रहे थे। ऐसे में लोगों का कहना है कि जहां सबका सोच खत्म होता था जीके का वहां से शुरू होता था और इसलिए वह आज विनर है।

बिग बॉस 19 जीतने के बाद गौरव खन्ना के फैंस उन्हें आगे भी देखना पसंद करेंगे और इसका इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version