Home मनोरंजन Gaurav Khanna: ‘मेरा जन्मदिन है…’ प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी के साथ...

Gaurav Khanna: ‘मेरा जन्मदिन है…’ प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी के साथ सिद्धिविनायक पहुंचे बिग बॉस 19 विनर, ट्रोलर्स को क्यों याद आए सलमान खान

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और इस दौरान पैप्स के साथ मिलते हुए दिखे। जहां मृदुल तिवारी और प्रणीत मोरे भी उनके साथ नजर आए। हेटर्स को सलमान खान की याद आ गई। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Photo Credit- Google Gaurav Khanna

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना बन चुके हैं लेकिन अभी भी ट्रोलर्स यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लोग अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं और गौरव खन्ना को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच मृदुल तिवारी और प्रणीत मोरे के साथ बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना सिद्धिविनायक मंदिर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। उन्हें देखकर ट्रोलर्स को सलमान खान की याद आ गई। बिग बॉस 19 मेकर्स को बायस्ड बताते हुए ट्रोलर्स के तन बदन में आग लग गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जहां गौरव खन्ना कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आज उनका जन्मदिन है।

Gaurav Khanna को देख क्यों लोगों को आई सलमान खान की याद

दरअसल गौरव खन्ना बिग बॉस 19 जीतने के बाद अपनी ट्रॉफी लेकर सिद्धिविनायक मंदिर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान पैप्स के साथ बातचीत हुई करते हुए दिखे लेकिन ट्रोलर्स को मानो एक बार फिर से मौका मिल गया और वह सलमान खान का जिक्र करने लगे। जहां कुछ लोग खैराती विनर बताने लगे तो कुछ लोग यह कहते हुए नजर आए कि क्या सलमान खान ने उन्हें मूवी के लिए कॉल किया था। कुछ लोग खैराती विनर बताकर सिर्फ सलमान खान का हाथ बताया।

बिग बॉस 19 विनर को प्रणीत और मृदुल के साथ देख मजे लेने लगे लोग

दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गौरव खन्ना पैप्स को देखकर कहते हैं कि वह सभी के लिए प्रसाद लेकर आ रहे हैं। इस दौरान वह मृदुल तिवारी और प्रणीत मोरे के साथ पोज़ देते हुए भी नजर आते हैं। वह कहते हैं आज मेरा जन्मदिन है जिस पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे जहां एक यूजर ने कहा मृदुल और प्रणीत को साथ ले लिया ताकि लोगों की भीड़ बढे खैराती विनर। एक ने कहा सुपरस्टार और ग्रीन फ्लैग को जन्मदिन बताने की जरूरत पड़ रही है।

सलमान खान ने बिग बॉस 19 के अंत में गौरव खन्ना की गेम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि अगर वह एक्टिंग कर रहे हैं तो यह जबरदस्त है और अगर यह उनके गेम की स्ट्रैटेजी है तो भी यह खतरनाक है। सलमान खान ने कहा था कि गौरव खन्ना उनके लिए सुपरस्टार है और वह चाहते हैं कि बाहर आकर वह उनके साथ काम करें।

Exit mobile version