Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 मे गौरव खन्ना के पर्सनल लाइफ की काफी चर्चा हुई जहां बाहर भी लोग इस पर बातें बनाने में पीछे नहीं रहे। इस सबके बीच उनकी पत्नी के साथ उनका रिश्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। आकांक्षा चमोला को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था लेकिन इस पर आखिर गौरव खन्ना ने क्यों कहा कि जब मियां बीवी हो राजी तो क्या करेगा काजी। फिल्म विंडो के साथ इंटरव्यू में बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने जो कहा हुआ उनके हेटर्स की बोलती बंद कर देने के लिए काफी है जो आकांक्षा को ट्रोल कर रहे हैं।
ट्रोलिंग को अपनी लाइफ में तवज्जो नहीं देते हैं Gaurav Khanna
गौरव खन्ना से पूछा जाता है कि बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद भी बहुत सारे चीजों की अभी भी चर्चा है। आपकी शादी पर सवाल उठ रही है। आपकी पत्नी की ट्रोलिंग हो रही है। आकांक्षा का एक वीडियो वायरल हुआ डांस का वहां उनके मूव्स को लेकर सवाल उठे ड्रेस को लेकर सवाल उठे। लोग काफी सवाल खड़े करते हुए दिखे ऐसे में गौरव खन्ना कहते हैं कि मुझे यह चीज बुरे नहीं लगती नहीं लगती क्योंकि मैं इन सब चीजों को देखता ही नहीं हूं मैं तवज्जो ही नहीं देता।
गौरव खन्ना ने बीवी के साथ अपने रिश्ते पर क्या कहा
गौरव खन्ना आगे कहते हैं कि “सच कहूं तो मुझे लगता है कि यह एक्टर की जिंदगी का एक हिस्सा है अगर प्यार मिल रहा है तो यह सब भी होगा क्योंकि जो ट्रोलर्स है वह किसी और के भी तो फैंस है। उनकी टीम अगर नहीं जीती तो उनको दुख होता है और उनको दुख हुआ है कोई बात नहीं यह उनका गुस्सा निकालने का तरीका है वह गालियां देते हैं। गंदी बातें लिखते हैं। लोगों का नजरिया है उनके संस्कार हैं, यह मेरी जिंदगी में कोई मैटर नहीं करता है। मैं अपनी पत्नी के साथ काफी खुश हूं मेरी पत्नी मेरे साथ काफी खुश है। मुझे वह इस तरह पसंद है जैसी वह है और मैं उसे इसी तरह का पसंद हूं।”
सोशल मीडिया के जरिए बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना और उनकी पत्नी की केमिस्ट्री हर बार चर्चा में रही हैं। क्रिसमस के मौके पर भी उन्होंने अपनी फोटोज शेयर की है जो काफी रोमांटिक है।
