Home Viral खबर Gauri Khan: ‘डॉन के पीछे 11 मुल्कों की पुलिस…’ पनीर टेस्ट में...

Gauri Khan: ‘डॉन के पीछे 11 मुल्कों की पुलिस…’ पनीर टेस्ट में Shah Rukh Khan की वाइफ पर सरेआम लगा ये आरोप! Torii से वायरल वीडियो देख अवाक रह गए लोग

Gauri Khan: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान टोरी रेस्टोरेंट को लेकर काफी चर्चा में रहती है। इस सबके बीच सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने इस रेस्टोरेंट के पनीर को लेकर एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया जिसके बाद लोग सवाल उठने लगे। वहीं वीडियो पर फैंस मजे ले रहे हैं।

0
Photo Credit- Google

Gauri Khan: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने साइड बिजनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं जिससे वह करोड़ों में कमाई करते हैं। लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर बॉबी देओल, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर सहित कई पॉपुलर नाम शुमार है जो एक्टिंग से हटके कई रेस्टोरेंट और होटल के मालिक हैं। हालांकि इस सब के बीच Shah Rukh Khan की पत्नी गौरी खान के Torii रेस्टोरेंट को लेकर कुछ ऐसी खबर सामने आई जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सार्थक सचदेव का एक वीडियो चर्चा में है जहां वह कई सिलेब्रिटीज के रेस्टोरेंट में पहुंचकर पनीर टेस्ट करता हुआ दिखता है। पनीर को लेकर कुछ ऐसा कहा गया जिस पर लोग मजे लेने लगे।

Gauri Khan से हटके आयोडीन ड्रॉप से विराट कोहली के रेस्टोरेंट के पनीर का हुआ टेस्ट

गौरी खान से हटके जहां तक बात करें इस Video की तो x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में सार्थक सचदेव सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर यह कहते हुए नजर आता है कि “आज मैं देखूंगा कि इंडिया के सबसे बड़े सेलिब्रिटीज के रेस्टोरेंट में पनीर असली है या नकली। आखिरी सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट तो आपको होश उड़ा देगा। सबसे पहले विराट कोहली के रेस्टोरेंट मैं गया जहां पनीर चावल काफी फैंसी थे।” सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Virat Kohli के रेस्टोरेंट में पनीर को काटकर फिर उसे पर आयोडीन के ड्रॉप्स डालता है लेकिन इससे पनीर का रंग नहीं बदलता है और इनफ्लुएंसर कहता है कि पनीर असली है।

शाहरुख खान की पत्नी Gauri Khan की Torii में क्या हुआ पनीर के साथ

सार्थक सचदेवा शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में भी जाता है और पनीर टेस्ट करता है और वहां के पनीर को भी असली कहता है। इसके बात इनफ्लुएंसर बॉबी देओल के रेस्टोरेंट में पहुंचता है और वहां के पनीर को भी असली करार देता है। अंत में वह Shah Rukh Khan की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट Torii में पहुंचता है और वहां भी पनीर टेस्ट करता है। इसके बाद आयोडीन डालते ही पनीर काला हो जाता है। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कहता है कि कमेंट करके बताओ पनीर असली है या नकली।

Gauri Khan के इस Torii Video को देख लोग दे रहे जबरदस्त रिएक्शन

हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट Torii की तरफ से कमेंट किया जाता है जिसमें लिखा जाता है कि आयोडीन टेस्ट स्टार्च की उपस्थिति को दर्शाता है। पनीर की प्रमाणिकता को नहीं क्योंकि डिश में सोया बेस्ड सामग्री होती है इसलिए ऐसी प्रतिक्रिया आती है। हम अपने पनीर की शुद्धता और Torii में इंटीग्रिटी के साथ खड़े हैं। वहीं बाकी यूजर्स भी इस पर कमेंट करने लगे। एक ने कहा, “डॉन के पीछे 11 मुल्कों की पुलिस लगी हुई है।” बाकी यूजर्स भी इस पर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video को 3 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और एक ही दिन में वीडियो को 5.6 मिलीयन व्यूज मिले हैं।

Exit mobile version