Gia Manek: Saath Nibhaana Saathiya में गोपी बहू के तौर पर पहले जिया मानेक ने खूब सनसनी मचाई थी और उन्हें इस कास्ट से हमेशा याद किया जाएगा। इस सब के बीच Gia Manek अपने ही को स्टार की दुल्हन बन चुकी है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने खलबली मचा दी और लोग नई नवेली दुल्हनिया को बधाई दे रहे हैं। दरअसल जिया मानेक ने एक्टर Varun Jain के साथ शादी रचाई है जो टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं और वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वेडिंग फोटोज में दोनों की खूबसूरती और ने में लोगों का दिल जीत लिया है लेकिन क्या आपने ये गौर किया।
Gia Manek का दुल्हन लुक है सबसे खास
जहां तक जिया मानेक की तस्वीरों की बात करें तो वह गोल्डन साड़ी में नजर आ रही है। तस्वीरों को देखकर साफ है कि उनकी यह शादी काफी प्राइवेट रही है जहां गोल्ड ज्वेलरी, कमरबंद, मल्टीलेयर्ड नेकलेस, कानों में झुमके और मांग टीका के साथ बालों में भारी भरकम गजरे से वह अपने इस दुल्हन लुक को कंप्लीट कर रही है। हाथों में मेहंदी और लाल चूड़ी उनके इस दुल्हन लुक में चार चांद लगा रहा है तो बॉयफ्रेंड वरुण जैन भी मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।
रोमांचक सफर की शुरुआत के लिए जिया मानेक है बेताब
Gia Manek ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दूल्हे Varun Jain के साथ कैप्शन में लिखा, “ईश्वर और गुरु की कृपा और अपार प्रेम के साथ हमेशा मिलन में कदम रख चुके हैं। हाथ में हाथ डाले दिल से दिल मिलाकर, हम दो दोस्त थे आज हम पति पत्नी हैं। अपने सभी प्रिय जनों के प्यार आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया। मिस्टर और मिसेज के तौर पर हंसी, रोमांच और साथ से भरे जीवन के लिए शुभकामनाएं जिया और वरुण।”
कौन है जिया मानेक का 8 साल छोटा दुल्हा Varun Jain
Gia Manek को लोग साथ निभाना साथिया से जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनके बॉयफ्रेंड और अब दूल्हा बन चुके वरुण जैन भी टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर नाम है। जहां उन्होंने तेरा मेरा साथ रहे, दिया और बाती हम पहरेदार पिया की सीरियल में नजर आ चुके हैं। हालांकि कुछ लोग ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हैं। अगर विकिपीडिया की माने तो वरुण जैन 31 साल के हैं तो जिया मानेक की उम्र 39 साल है लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से कपल को बधाइयां दी जा रही है।