Home मनोरंजन Pooja Bedi शादी छोड़ 7 साल की सगाई में क्यों रखती है...

Pooja Bedi शादी छोड़ 7 साल की सगाई में क्यों रखती है भरोसा, कहा- ‘प्यार कभी भी बदल सकता…’

Pooja Bedi: पूजा बेदी ने अपनी टूटी हुई शादी के साथ-साथ तलाक और प्यार को लेकर मुखर हुई। उन्होंने क्या कहा जो चर्चा में है इसके साथ ही सगाई को लेकर कुछ ऐसा कह जाती है जो वाकई आपको हैरान कर सकता है।

Pooja Bedi
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Pooja Bedi

Pooja Bedi: अपने जमाने में बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस पूजा बेदी सालों बाद एक बार फिर अपनी टूटी हुई शादी के साथ-साथ प्यार और रिश्ते को लेक बेबाक होती हुई नजर आई। इस दौरान शादी से बढ़कर सगाई को बताया। उन्होंने कहा कि वह 7 साल की सगाई में खुश है और इसे शादी का नाम नहीं देना चाहती है क्योंकि प्यार कभी भी बदल सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्यों पूजा बेदी का यह इंटरव्यू चर्चा में है जहां वह बेबाक होकर अपने रिश्ते और शादी के साथ-साथ प्यार पर बात करती हुई दिखी जहां उन्होंने जिंदगी में शादी को जरूरी नहीं बताया है।

शादीशुदा होना क्यों पसंद करती थी पूजा बेदी

Credit- Siddharth Kannan

पूजा बेदी कहती है कि शादी भी एक जर्नी थी जिसे मैं खुद चुना। एक पत्नी बनना चुना मैंने उस स्थिति में रहना चुना और मेरे लिए यही मेरे जीवन का तरीका था। वह खुद को एक आदर्श पत्नी बताती है और कहती है कि यह एक ऐसी भूमिका है जिसे मैने चुना है उसे भूमिका में होने के जो भी दायित्व थे मैं उन्हें पूरी तरह से निभाना चाहती थी क्योंकि जैसे आप किसी फिल्म में भूमिका निभाते हैं या किसी रिश्ते में भूमिका निभाते हैं। मैं जो करना चाहती थी उसमें बहुत सफल रही उस रिश्ते में कुछ बहुत कुछ हासिल किया। मुझे शादीशुदा होना बहुत पसंद था।

प्यार को लेकर क्या बोली पूजा बेदी

इतना ही नहीं पूजा बेदी कहती है कि जब आप अलग होने का फैसला लेते तो यह बहुत ही दिल तोड़ने वाला होता है क्योंकि आपका सपना पूरी तरह से टूटा होता है। यह बहुत नाजुक होता है। वह कहती हैं की शादी कोई और नैतिक चीज नहीं है हम इंसान हैं शादी पूरी जिंदगी एक इंसान के साथ रहना धार्मिक या सामाजिक ढांचा है। इंसान तो इंसान होता है आप किसी से प्यार करते हैं और फिर एक दिन आप किसी से प्यार नहीं करते हैं। अब आप उस इंसान से जुट नहीं पाते हैं। कौन कहता है कि सिर्फ कागज पर हस्ताक्षर करने से आप नैतिक रूप से कानूनी तौर पर उस व्यक्ति के साथ रहने के लिए बाध्य है।

सगाई में रहकर ही खुश है पूजा बेदी

इसके साथ ही पूजा बेदी कहती है कि अभी मेरी सगाई हो गई है मेरी सगाई मानिक नाम के एक अद्भुत व्यक्ति से हुई है। सगाई को 7 साल हो गए हैं और हर कोई कहता है पूजा कब तुम शादी कर रही हो। मैंने कहा कि तुम्हें पता है कि हम जिंदगी भर सगाई में रहेंगे हम कभी शादी नहीं करेंगे। जब कोई इंसान आपकी उंगली में अंगूठी पहनाता है और कहता है मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं यही प्रतिबद्धता है। इतना ही नहीं पूछा कहती है कि शादी के बाद सरकारी कार्यवाही काफी मुश्किल होता है।

पूजा बेदी फिलहाल अपने बनाकर इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा में है जहां वह अपने भाई की सुसाइड से लेकर अपने माता-पिता के रिश्ते तक पर बात करती दिखी।

Exit mobile version