Govinda: बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग, डांस और कॉमिक अंदाज से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाले गोविंदा फिलहाल पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में आ गए हैं। 61 साल के एक्टर का उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ शादीशुदा जिंदगी पर बीते लंबे समय से अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं इस सबके बीच अब कहा जा रहा है कि एक्टर 37 साल बाद अपनी पत्नी Sunita Ahuja से अलग हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित तौर पर Govinda के फैंस के लिए शॉकिंग है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि दोनों के अलग होने की वजह कोई और नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
क्या Govinda और Sunita Ahuja के बीच आई यह एक्ट्रेस
जारी अफवाहों की माने तो कहा जा रहा है कि सुनीता आहूजा और गोविंदा ना सिर्फ अलग रह रहे हैं बल्कि उनके बीच एक और की एंट्री हो चुकी हैं। जी हां, Sunita Ahuja और Govinda के बीच एक मराठी एक्ट्रेस के आने की की खबर बताई जा रही है। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है और ना ही इस पर कपल में से किसी ने रिएक्ट किया है। अफवाहों का दौर तब जारी हुआ जब रेडिट पर एक पोस्टर वायरल हुआ। हालांकि गोविंदा वाकई सुनीता आहूजा से अलग होने का फैसला करेंगे क्योंकि यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा के वे प्राऊड पैरंट्स हैं।
Reddit Post की वजह से गोविंदा और Sunita Ahuja को लेकर बनने लगी बात
इन सब अफवाहों की शुरुआत Reddit पर एक पोस्ट वायरल होने के बाद उड़ी है जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अलगाव है। इस पोस्ट में यह बताया गया कि सुनीता आहूजा गोविंदा के अफेयर को लेकर पहले ही हिंट दे चुकी है और कपल आमने-सामने फ्लैट में रहते हैं। इतना ही नहीं मजाक मजाक में उन्होंने यह तक कह दिया कि “मैं अपने अगले जन्म में Govinda को अपना पति नहीं चाहती हूं।”
हालांकि क्या वाकई शादी के 37 साल बाद गोविंदा और Sunita Ahuja तलाक ले लेंगे? क्या सच में मराठी एक्ट्रेस के साथ Govinda का अफेयर है। इस सब को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना पड़ेगा।