Home मनोरंजन Ground Zero: ‘बवाल टीजर…’ क्या पहलगाम अटैक के बीच Emraan Hashmi दिखा...

Ground Zero: ‘बवाल टीजर…’ क्या पहलगाम अटैक के बीच Emraan Hashmi दिखा पाएंगे आतंकवाद को आईना? रिलीज से पहले जानें ओपनिंग डे पर क्या हो सकती कमाई

Ground Zero: पहलगाम टेरर अटैक के बीच आतंकवाद पर आधारित इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो खास कमाल दिखा पाएगी। एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसके साथ ही एक टीजर भी जारी किया गया है जिसे लोग बवाल बता रहे हैं। आइए जानते हैं ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर क्या प्रेडिक्शन जारी है।

0
Ground Zero
Photo Credit- Google Ground Zero

Ground Zero: एक तरफ देश भर में पहलगाम टेरर अटैक को लेकर गमगीन नजारा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद पर आधारित Emraan Hashmi की फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल यानी शुक्रवार को रिलीज होने के लिए तैयार है। एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसके साथ ही धमाकेदार टीजर भी जारी किया गया है। Pahalgam Terror Attack के बीच क्या Ground Zero सिनेमाघरों में अपना जादू दिखा पाएगी। आतंकवाद के किस चेहरे को बीएसएफ जवान बनकर इमरान हाशमी दिखाते हैं इस पर नज़रें बनी रहेगी। हालांकि ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर अनुमान आपके होश उड़ा देंगे।

Emraan Hashmi ने अपने जुनून से ग्राउंड जीरो को बनाया और भी खास

दरअसल इमरान हाशमी की Ground Zero का एक और जबरदस्त टीजर रिलीज से पहले जारी किया गया जिसे देखने के बाद लोग इसे बावल बता रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ प्रहार करने के लिए Emraan Hashmi का जुनून निश्चित तौर पर हर किसी को हैरान कर रहा है। इसके साथ ही घोषणा कर दी गई है कि एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि अब ग्राउंड जीरो को क्या प्यार मिल पाता है यह देखना खास है क्योंकि फिलहाल उनका सामना जाट, केसरी चैप्टर 2,सिकंदर जैसी फिल्मों से हो सकती है। हालांकि ग्राउंड जीरो टीजर निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

आखिर कितनी हो सकती है इमरान हाशमी की Ground Zero की कमाई

25 अप्रैल को धमाका करने के लिए तैयार ग्राउंड जीरो एक्टर Emraan Hashmi की फिल्म को लेकर जो प्रेडिक्शन ओपनिंग डे के लिए लगाई जा रही है वह निश्चित तौर पर शॉकिंग है फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। Koimoi रिपोर्ट की माने तो Ground Zero ओपनिंग डे पर 1 से 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि पहलगाम अटैक के बीच रिलीज के बाद Narendra Nath Dhar Dubey यानी बीएसएफ ऑफिसर के तौर पर वह क्या कारनामा करते हैं इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।

Tejas Deoskar की फिल्म ग्राउंड जीरो रिलीज से पहले लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है और इमरान हाशमी का एक्शन देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version