Gulshan Devaiah: कांतारा चैप्टर 1 में गुलशन देवैया फिलहाल विलेन के तौर पर काफी पसंद किए जा रहे हैं और उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की जा रही है। क्या आपको पता है कि यह वही एक्टर हैं जो जाह्नवी कपूर के साथ उलझ फिल्म में नजर आ चुके हैं। ऐसे में कांतारा चैप्टर 1 की सक्सेस के बीच गुलशन देवैया का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर चर्चा में है जहां एक्टर यह कहते हुए नजर आते हैं कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों में कोई वाइब मैच होता है। जाह्नवी कपूर इस दौरान हंसती हुई नजर आती है।
क्या वाकई जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया का नहीं होता वाइब मैच
वीडियो 1 साल पुराना है जहां गुलशन देवैया उलझ प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर के साथ अपने रिलेशन को लेकर बात करते हुए दिखते हैं। वह कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों का वाइब मिलता है। ऐसा नहीं है कि हम लोग बैठते हैं और बात करते हैं। हम लोग का बिल्कुल भी वाइब नहीं है।इतना सुनते ही जाह्नवी हंसने लगती है। इतने पर ही कांतारा चैप्टर 1 के विलेन नहीं रुकते हैं और वह कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि इन्हें मैं फनी लगता हूं या फिर मुझ में दिलचस्पी है। जिस पर जाह्नवी हंसकर कहती है कि मुझे सबसे ज्यादा फनी यही लगा।
वाइब ना मिलने के बाद भी क्या काम हो सका गुलशन देवैया के लिए ठीक
इतना ही नहीं गुलशन देवैया आगे कहते हैं मुझे पहले लगा था कि हम लोग वाइब नहीं कर रहे हैं तो यह नहीं हो पाएगा। हम लोग कभी एक साथ समय नहीं बिताएं जिसकी वजह से फिल्म में केमेस्ट्री नहीं आएगी। हो सकता है यह किसी और एक्टर के साथ हो लेकिन मेरे साथ तो नहीं होगा। आप भले ही दोस्त ना बने लेकिन आपका वाइब मैच ना हो तो वह मुश्किल होता है। एक्टर आगे कहते है कि वाइब ना मैच होने के बावजूद डायरेक्टर को जो चाहिए था वह मिला। कुछ भी कमी महसूस नहीं हुआ।
जाह्नवी कपूर की तारीफ में क्या बोले गुलशन देवैया
जाह्नवी कपूर की तारीफ करते हुए गुलशन देवैया कहते हैं यह तभी संभव हो पाया क्योंकि यह एक प्रोफेशनल एक्टर है और वह अपना काम अच्छे से कर रही है। इस पर जाह्नवी कपूर कहती है कि मुझे एक कॉल आया था सेट पर कि गुलशन के साथ आपको कॉफी के लिए जाना चाहिए। टेक के बीच में ब्रेक के दौरान आप कोई जोक नहीं मारती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी अपनी टिप्पणी कर रहे है। कांतारा चैप्टर 1 की सक्सेस के बीच उलझ में नजर आ चुके गुलशन देवैया का जाह्नवी कपूर को लेकर कहीं गई यह बात फिलहाल चर्चा में है जो वाकई मजेदार है।