Haq Box Office Collection Day 2: एक तरफ ताजमहल की सच्चाई पर आधारित द ताज स्टोरी रिलीज हुई तो दूसरी तरफ तीन तलाक पर शाह बानो की जिंदगी से संबंधित कहानी ने दस्तक दी है जिसने इमरान हाशमी के साथ यामी गौतम नजर आए। वहीं इस सबके बीच हक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 आखिर क्या रहा। क्या यह ताजमहल की सच्चाई पर आधारित द ताज स्टोरी को पटकनी दे पाई है। परेश रावल और इमरान हाशमी में से किसकी फिल्म ज्यादा कमाई की है और किसे मात मिली है। इस सबको जानने के लिए आइए जानते हैं शनिवार को किसकी कमाई ज्यादा रही और दूसरे दिन की कमाई के मामले में कौन लोगों के दिल को जीतने में कामयाब रही है।
इमरान हाशमी और यामी गौतम का क्रेज देख हो सकती है बोलती बंद
जहां तक बात करें हक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की तो दूसरे दिन पर फिल्म की कमाई 3.35 करोड़ रुपए बताई जा रही है। निश्चित तौर पर ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा कमाई शनिवार को देखी गई। इसके साथ ही इमरान हाशमी और यामी गौतम का ज्यादा क्रेज देखा गया है लेकिन इसके सामने परेश रावल की सच्चाई पर आधारित द ताज स्टोरी का क्या हाल है। आइए जानते हैं शनिवार को किसकी कमाई ज्यादा रही और ऑडियंस का प्यार किस पर देखा गया। हालांकि भारत में इसका कुल कलेक्शन 2 दिन के भीतर 5.24 करोड़ रुपए की हो चुकी है।
Haq Box Office Collection Day 2 के सामने द ताज स्टोरी की निकली हवा
हक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 के सामने अगर परेश रावल की द ताज स्टोरी की बात करें तो शनिवार को इसकी कमाई 1.75 करोड़ रुपए बताई गई है। वहीं दूसरे दिन पर इस फिल्म की कमाई 2 करोड़ रुपए के आसपास रही थी। फिलहाल भारत में द ताज स्टोरी 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर हक और द ताज स्टोरी में से किस पर ऑडियंस अपना प्यार बरसाती है क्योंकि दोनों ही फिल्मों में कांटों की टक्कर होने वाली है।
सुपर्णा एस वर्मा के निर्देशन में बनने वाली हक में इमरान हाशमी, यामी गौतम, वर्तिका सिंह और दानिश हुसैन जैसे स्टार्स नज़र आ रहे हैं जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।






