Harish Rai: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही है जहां कहा जा रहा है कि केजीएफ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से मशहूर हो चुके हरीश राय हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। थायराइड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ने उनकी जान ले ली और या उनके फैंस के लिए किसी क्षति से कम नहीं है। 55 साल की उम्र में कैंसर से जंग लड़ रहे हरीश राय की मौत से निश्चित तौर पर साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। आइए जानते हैं पूरी खबर जो निश्चित तौर पर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।
लगभग 1 साल तक कैंसर को हराने की जंग लड़ते रहे Harish Rai
रिपोर्ट के मुताबिक कन्नड़ के मशहूर एक्टर हरीश राय 55 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं और वह थायराइड कैंसर के स्टेज 4 से लंबे समय से जूझ रहे थे। लगभग 1 साल से उनका इलाज जारी था और बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। कहा जा रहा है कि बीमारी शरीर के दूसरे अंग में भी फैल रहे थे लेकिन इसके बावजूद हरीश राय इससे जंग लड़ते हुए दिखे। कैंसर को हराने के लिए मजबूती से खड़े दिखे।
इन फिल्मों से हरीश राय ने बनाई पहचान
यश की फिल्म केजीएफ और ओम में अपने जीवंत एक्टिंग को लेकर हरीश राय हमेशा लोगों के बीच जिंदा रहेंगे और उनका यूं चले जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए वाकई बहुत बड़ा झटका है। उनकी फिल्मों के लिए हमेशा ही उन्हें याद किया जाएगा जहां केजीएफ में अपने खासीम चाचा के रोल के लिए चर्चा में रहे तो वही ओम में डॉन के किरदार में हमेशा याद किए जाएंगे।
जाने क्या है थायराइड कैंसर और इसके लक्षण
जहां तक बात करें हरीश राय की बीमारी थायराइड कैंसर की तो यह थायराइड ग्रंथि की कोशिका में होने वाला कैंसर है जो गले के निचले हिस्से में होती है। यह जब अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है तो ट्यूमर बन जाती है। इसका ध्यान ना दिया जाए तो यह शरीर के अन्य हिस्से जैसे फेफड़े या हड्डियों तक फैल सकती हैं। अगर आपको भी अपने गर्दन में सूजन या गांठ महसूस हो तो या एक लक्षण है जिसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत होती है।
