Home मनोरंजन Harshaali Malhotra संग क्या नंदमुरी बालकृष्ण ने की घटिया हरकत, उर्वशी रौतेला...

Harshaali Malhotra संग क्या नंदमुरी बालकृष्ण ने की घटिया हरकत, उर्वशी रौतेला के को-स्टार कभी एक्ट्रेस के पैर में गुदगुदी तो कभी सरेआम मार चुके हैं धक्का

Harshaali Malhotra: उर्वशी रौतेला के साथ डाकू महाराज में काम करने वाले नंदमुरी बालकृष्ण का हर्षाली मल्होत्रा के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स खफा नजर आ रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी करने को लेकर उनका विवादों से गहरा नाता रहा है।

Harshaali Malhotra
Photo Credit- Google Harshaali Malhotra

Harshaali Malhotra: नंदमुरी बालकृष्ण एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा के साथ कुछ ऐसा करते दिखे जिसके बात उनकी जमकर छेछालेदार हो रही हैं। उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण डाकू महाराज की दबीडी दबीडी में कमाल दिखा चुके हैं लेकिन क्या आपको पता है कि हर्षाली मल्होत्रा के साथ एक वीडियो ने नंदमुरी बालकृष्ण को एक बार फिर से विवादों के घेरे में ला दिया है। एक्टर पहले भी कई दफा अपनी बेइज्जती करवा चुके हैं और तमाम एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी को लेकर विवाद हुआ है।

Harshaali Malhotra के साथ क्या नंदमुरी बालकृष्ण ने कर दी नीच हरकत

उर्वशी रौतेला के को स्टार नंदमुरी बालकृष्ण का हर्षाली मल्होत्रा के साथ एक वीडियो सामने आ रहा है। दरअसल अखंडा 2 में दोनों की जोड़ी नजर आने वाली है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्टेज पर नंदमुरी बालकृष्ण हर्षाली का हाथ पड़कर उन्हें अपनी तरफ खींचते हैं और फोटो क्लिक करवाने के लिए इस तरह की हरकत कैमरे में कैद हो गई। जहां लोगों का कहना है कि हर्षाली मल्होत्रा असहज नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स नाराज नजर आए और वह नंदमुरी बालकृष्ण को ट्रोल करने लगे।

अंजलि को नंदमुरी बालकृष्ण ने मारा था धक्का

नंदमुरी बालकृष्ण एक समय पर अभिनेत्री अंजलि को लेकर काफी चर्चा में आ गए थे जहां सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ था। गैंग्स ऑफ़ गोदावरी फिल्म के इवेंट के दौरान नंदमुरी बालकृष्ण ने सरेआम स्टेज पर धक्का मारा था जिसके बाद काफी बवाल हुआ।

राधिका आप्टे के बयान पर मचा था बवाल

उर्वशी रौतेला के को स्टार हर्षाली मल्होत्रा से पहले राधिका आप्टे के बयान की वजह से भी खूब विवादों में रहे थे। दरअसल एक्ट्रेस ने किसी का नाम लिए बिना कहा था कि एक बड़े सुपरस्टार ने मुझे असहज किया। जब वह सेट पर आते थे तो मेरे पैरों पर गुदगुदी करते थे हालांकि बाद में बालकृष्ण पर यह आरोप लगा।

गौरतलब है कि हर्षाली मल्होत्रा से पहले नंदमुरी बालकृष्ण उर्वशी रौतेला के साथ दाबीडी दाबीडी गाने को लेकर भी बवाल मचा चुके हैं जहां दोनों के स्टेप्स को काफी वल्गर बताया गया और उनकी खूब फजीहत हुई थी।

Exit mobile version