Nandamuri Balakrishna: डाकू महाराज फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण काफी सुर्खियों में रहे खासकर उर्वशी रौतेला के साथ उनका गाना ‘दबीडी दबीडी’ को लोगों ने एक तरफ काफी पसंद किया तो कुछ यूजर्स ट्रोल भी करते हुए दिखे। निश्चित तौर पर इस लिस्ट में केआरके उर्फ कमाल राशिद खान का नाम भी शामिल है। वहीं जब Nandamuri Balakrishna को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया तो यह बात KRK को हजम नहीं हो रही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर Urvashi Rautela के साथ एक अनसीन वीडियो को शेयर करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो निश्चित तौर पर शॉकिंग है। आइए लिए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
केआरके ने उड़ाई नंदमुरी बालकृष्ण की खिल्ली
दरअसल KRK ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला के सॉन्ग दबीडी दबीडी के क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस आदमी को पद्म भूषण दिया गया है. पद्म भूषण की जो थोड़ी बहुत इज्जत बाकी थी वह भी बर्बाद हो गई।” वीडियो में आप देख सकते हैं कि Nandamuri Balakrishna और Urvashi Rautela डांस से तहलका मचा रहे हैं और उनका यह डांस काफी सुर्खियों में रहे थे।
Nandamuri Balakrishnaने पद्म भूषण पाकर इसे इन लोगों को किया डेडिकेट

वहीं नंदमुरी बालकृष्ण ने पद भूषण से सम्मानित होने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा आज जब मुझे भारत के माननीय राष्ट्रपति से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त हुआ तो मैं भावना और कृतज्ञता से अभिभूत हो सिनेमा जगत की सेवा करना और मेरे महान पिता श्री नंदमूरि तारक रामा राव गारू द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना एक आशीर्वाद है। मैं इस सम्मान को विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं और इसे हर सपने देखने वाले को समर्पित करता हूं जो कड़ी मेहनत और समाज की सेवा में विश्वास करता है। भारत सरकार मेरे प्रशंसक को, मेरे परिवार और सभी शुभचिंतकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद जो इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरे साथ रहे हैं।
बता दे कि Nandamuri Balakrishna को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया तो उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स से जमकर बधाई मिल रही है। उर्वशी रौतेला के साथ उनकी फिल्म डाकू महाराज काफी सुर्खियों में रही है।