Salman Khan: बॉलीवुड के भाई जान एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए है। इसका कारण Bigg Boss 19 नहीं बल्कि उनका एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani का बर्थ डे है। जिसमें सलमान खान का चेहरा लटका हुआ था।ऐसा बहुत ही कम होता है जब एक्टर इस तरह से स्पॉट हों। एक्टर की ये हालत देख यूजर्स उन्हें बूढ़ा बोलने लगे हैं।
एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे Salman Khan
आपको बता दें, एक समय था जब सलमान खान बॉलीवुड एक्ट्रेस Sangeeta Bijlani से शादी करने वाले थे।
Watch Video
दोनों के अफेयर के इस कदर चर्चे थे कि, कहा जाता है शादी के कार्ड तक छप चुके थे। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ सलमान खान दूल्हा बनते-बनते रह गए और उनकी शादी टूट गई। लेकिन उन्होंने संगीता बिजलानी से दोस्ती कायम रखी। 9 जून को भी सलमान खान संगीता के 65 वें बर्थ डे पार्टी में पहुंचे थे। उन्होंने जैसे ही पार्टी में एंट्री की वैसे ही लोगों की नजर एक्टर के उतरे हुए चेहर पर पड़ी। एक्टर गार्ड्स से घिरे हुए थे और यहां-वहां देखते हुए नजर आ रहे हैं। ब्लैक कलर की टी शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहने Sikandar के चेहरे वो खुशी नहीं दिखा जो कि, अकसर फैंस ढूंढते हैं। कुछ लोगों को तो वो बूढ़े तक लगने लगे हैं। Sangeeta Bijlani के बर्थ डे में पहुंचे Saalman Khan के वीडियो को manav.manglani नाम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। वीडियो में 8000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
Bigg Boss 19 होस्ट को यूजर्स बोल रहे बूढ़ा
Saalman Khan के इस नए वायरल वीडियो पर जैसे ही यूजर्स की नजर पड़ी वो एक्टर को ट्रोल करने लगे। एक यूजर लिखता है, ‘बूढ़ा भाई’। दूसरा लिखता है, ‘इसे क्या हो गया है, ये हमेशा दुखी और गुस्से में क्यों रहता है?’ तीसरा लिखता है, ‘दुखी आदमी’। इस वीडियो को देख तमाम सारे यूजर्स एक्टर को बूढ़ा बता रहे हैं। आपको बता दें, सलमान खान बहुत जल्द बिग बॉस 19 को होस्ट करते हुए दिखेंगे।