Monday, January 20, 2025
Homeमनोरंजन'ओ मधुबाला…' 'दिल के ताजमहल में' Prabhu Deva और Himesh Reshammiya पड़े...

‘ओ मधुबाला…’ ‘दिल के ताजमहल में’ Prabhu Deva और Himesh Reshammiya पड़े एक-दूसरे पर भारी, क्या आपने सुना Baddass Ravi Kumar का यह सॉन्ग

Date:

Related stories

Himesh Reshammiya: कई फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी आवाज से एक अलग पहचान बनाने वाले हिमेश रेशमिया फिल्म में धाक जमाने के लिए आए लेकिन लोगों से उन्हें उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। ऐसे में एक बार फिर फैंस को दीवाना बनाने के लिए तैयार है Himesh Reshammiya और उनकी फिल्म बैडएस रवि कुमार जिसका गाना ‘दिल के ताजमहल में’ जारी किया गया है। इसे सुनने के बाद निश्चित तौर पर प्रभु देवा और हिमेश रेशमिया की जोड़ी के आप फैन हो जाएंगे। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस स्पेशल गाने में खास।

Baddass Ravi Kumar Song Dil Ke Tajmahal Mein है Himesh Reshammiya और Prabhu Deva फैंस के लिए सरप्राइज

Credit- Himesh Reshammiya Melodies

जहां तक बात करें हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार फिल्म के ‘दिल के ताज महल में’ गाने की तो इसमें प्रभु देवा और हिमेश रेशमिया कई हसीनाओं के साथ धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस गाने को Himesh Reshammiya ने लिखा और अपनी आवाज दी है। Dil Ke Tajmahal Mein गाना वाकई फैंस के लिए एक्साइटिंग है क्योंकि जहां एक तरफ हिमेश रेशमिया ने इसे आवाज दी तो प्रभु देवा का डांस इसे जबरदस्त बनाने के लिए काफी है। दोनों की जुगलबंदी देखने के बाद फैंस तारीफ करने पर मजबूर हो गए।

Baddass Ravi Kumar का सॉन्ग दिल के ताजमहल में दिखा Himesh Reshammiya और Prabhu Deva का स्वैग

‘बैडएस रवि कुमार’ के इस गाने की शुरुआत होती है प्रभुदेवा के डायलॉग से जहां वह यह कहते हुए नजर आते हैं कि आज तुम सब लोग सब तय करो यह तुम लोगों के जिंदगी का आखिरी दिन है और हां जिसके चेहरे पर मायूसी दिखी कसम ताजमहल की उसकी फिर लाश दिखेगी। वहीं फिर Himesh Reshammiya का डायलॉग होता है ‘तू बड़ा है तो मैं बुरे लोगों का नमाम हूं तू बड़ा होकर बिगड़ा होगा मैं बचपन से खराब हूं।”

क्यों है Prabhu Deva और Himesh Reshamiya की Baddass Ravi Kumar

‘बैडएस रवि कुमार’ फिल्म में हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा को एक साथ देखना वाकई हर एक फैन के लिए खास होने वाला है जो 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। जहां फिल्म में हिमेश रेशमिया Baddass Ravi Kumar के किरदार में दिखाई देने वाले हैं तो प्रभु देवा विलेन के तौर पर नजर आएंगे। बैडएस रवि कुमार एक हाई रेट्रो एक्शन म्यूजिकल फिल्म है जो Keith Gomes द्वारा निर्देशित है और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी की है हिमेश रेशमिया मेलोडीज की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories