Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनHina Khan: कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी ऐसे करती है...

Hina Khan: कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी ऐसे करती है लोगो को मोटिवेट, हाथों में हाथ डाले बॉयफ्रेंड संग नज़र आई हिना खान!

Date:

Related stories

Hina Khan ने टेलीविजन इंडस्ट्री की खोली पोल! इंटरव्यू के दौरान कही ये बात….

Hina Khan टेलीविजन इंजस्ट्री के फेसम एक्ट्रेस में शुमार...

टेलीविज़न की शेर खान Hina Khan का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हिना अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रही है। एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैन्स भी फिदा होते जा रहै है। जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में हिना ने अपने कैंसर पीड़ित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए अपने फैन्स के साथ साझा किया था। कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी हिना आए दिन लोगो को मोटिवेट करती नज़र आती है। मगर हाल ही में हिना खान के बॉयफ्रेंड संग वाले वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी है।

Hina Khan दे रहीं है लोगो को कपल गोल

जानकारी के लिए बता दे कि इंस्टाग्राम पर हिना खान अपने बॉयफ्रेंज के हाथ को पकड़ कर रोड क्रॉस करती नज़र आ रही है। एक्ट्रेस के इस वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। इतना ही नही लोग वीडियो में हिना खान के लुक्स की भी तापरीफ कर रहे है। पिंक कलर के कैज़ुअल आउट फिट में फैन्स का दिल जीतती नज़र आ रही है। वीडियो में हिना के बॉयफ्रेंड ने हिना का हाथ पकड़ रखा है और दोनो आपस में बाते करते नज़र आ रहे है। Hina Khan के इस अंदाज़ को देखकर फैन्स का दिल गद गद हो रहा है। लोग उनपर जमकर अपना प्यार बरसा रहे है।

Watch This Video

नए नए तरकीब से करती है लोगों को मोटिवेट

बता दे कि एक्ट्रेस हिना खान स्टोज़ 4 कैंसर से पीड़ित है। कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी हिना आए दिन लोगो को मोटिवेट करती नज़र आती है। इतना ही नही कैंसर पेशेंट के आसान जीवन के लिए Hina Khan आए दिन नए नए तरकीब को लोगो के बीच साझा करती है। हाल ही में हिना ने कैंसर से हुए हेयर फॉल के बीच अपने बाल को बर्बाद करने कि जगह उससे अपने बिग को तैयार कर सबको हैरान कर दिया था। लोगो ने हिना की इस तरकीब की जमकर तारीफ की थी। इतना ही नही ऐसे समय में भी हिना खान ने अपने काम को नही छोड़ा। हिना खान आए दिन अपने प्रोजेक्टस को करती नज़र आती है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories